नौवें पातशाह 'हिद दी चादर' को किया याद

दशमेश किसान मजदूर यूनियन चौकीमान टोल-प्लाजा जिला लुधियाना कामागाटामारू यादगार कमेटी व ग्रामीण मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को हिद दी चादर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर पातशाह के शहीदी दिवस पर समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:06 PM (IST)
नौवें पातशाह 'हिद दी चादर' को किया याद
नौवें पातशाह 'हिद दी चादर' को किया याद

जागरण संवाददाता, जगराओं : दशमेश किसान मजदूर यूनियन चौकीमान टोल-प्लाजा जिला लुधियाना कामागाटामारू यादगार कमेटी व ग्रामीण मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को हिद दी चादर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर पातशाह के शहीदी दिवस पर समागम का आयोजन किया गया। शहीदी समारोह की शुरुआत प्रसिद्ध ढाडी कमल सिंह बद्दोवाल की अगुआई में ढाडी जत्थे की ओर से गुरु तेग बहादुर जी के महान जीवन पर ढाडी वारों का मनोहर गायन किया गया।

समारोह में रणजीत सिंह सिधवां, जसदेव सिंह ललतों, प्रधान सतनाम, रणजीत, कैप्टन कुलराज सिधवां, जसवीर गुड़े, सूबेदार दविदर सवदी, अवतार सिंह रसूलपुर ने गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी के बारे में बताया। इस मौके पर बलवंत सिंह गुड़े, बलराज सिंह सिधवां, अमरजीत सिंह, करनैल सिंह, हरपाल सिंह, जगमोहन सिंह, बलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, प्यारा सिंह तलवंडी, मनजीत सिंह, दविदर सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, जसवंत सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी