Ludhiana Covid Cases Update: दो सितंबर के बाद फिर बढ़े केस, कोरोना के नौ नए मामले आए सामने

Ludhiana Covid Cases Update जिले में अब तक कोरोना के 87506 मामले आ चुके हैं जबकि 2098 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर में काेराेना के मामले कम हाेने से सेहत विभाव व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:58 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 09:58 AM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: दो सितंबर के बाद फिर बढ़े केस, कोरोना के नौ नए मामले आए सामने
जिले में अब तक कोरोना के 87506 मामले आ चुके हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में रविवार को कोरोना के नौ नए मामले मिले। इनमें से छह मामले शहरी इलाकों से रहे, जबकि तीन ग्रामीण क्षेत्रों से। दो सितंबर के बाद जिले में कोरोना के नौ मामले आएं हैं। वहीं राहत की बात यह रही कि जिले में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई हैं। इनमें से 17 केस होम आइसोलेशन में हैं। जबकि एक केस निजी अस्पताल में हैं। इसके अलावा देहात के इलाकाें में भी काेराेना के केस कम आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने लाेगाें काे सलाह दी है कि भीड़भाड़ वाले स्थानाें में जाने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें-Ludhiana Vaccination Fraud: लुधियाना में दुकानदार ने वैक्सीनेशन के नाम पर 100 लाेगाें से वसूले पैसे, हंगामा

अब तक 2098 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

जिले में अब तक कोरोना के 87506 मामले आ चुके हैं, जबकि 2098 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर में काेराेना के मामले कम हाेने से सेहत विभाव व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही अब वैक्सीनेशन  की रफ्तार तेज हाे गई है। जिले में हर राेज कैंप लग रहे हैं, जिसका लाेग फायदा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Drugs Problem in Punjab: पंजाब की जवानी काे बर्बाद कर रहा नशा, लुधियाना में नशेड़ी युवक को पेड़ के साथ जंजीर से बांधा

जिले में आज भी कई इलाकाें में हाेगी वैक्सीनेशन

सेहत विभाग की तरफ से साेमवार काे भी कई इलाकाें में वैक्सीनेश अभियान चलाया जाएगा। रविवार काे कोविशील्ड की 30 हजार और कोवैक्सीन की नौ हजार डोज मिली है। इसमें 19 जगहों पर कोवैक्सीन लगाने काे लेकर कैंप लगेंगे, जबकि 152 जगहों पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन के कैंप होंगे। लाेगाें काे इन कैंपों में लोगों को दोनों डोज लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें-Farmers Protest: पंजाब के दाेराहा में किसानाें ने अभिनेत्री कंगना रनोट की नई फिल्म का विरोध, जानें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी