NGT की टीम पहुंची लुधियाना, कूड़ा सेग्रिगेसन को लेकर लगाई निगम अधिकारियाें की लगाई क्लास

वीरवार को टीम पहले बचत भवन में निगम अफसरों से अलग-अलग प्रोजेक्टों की जानकारी लेगी और उसके बाद साइट विजिट भी करेगी। पिछली बार एनजीटी की टीम ने निगम को जो टारगेट दिए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 01:14 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 01:14 PM (IST)
NGT की टीम पहुंची लुधियाना, कूड़ा सेग्रिगेसन को लेकर लगाई निगम अधिकारियाें की लगाई क्लास
एनजीटी की टीम ने लुधियाना में निगम अधिकारियाें की लगाई क्लास। (जागरण)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल मानिटरिंग कमेटी की टीम वीरवार काे लुधियाना पहुंची। जस्टिस जसबीर सिंह ने कूड़े के सेकेंडरी डम्पों का जायजा लेकर नगर निगम के अधिकारियाें की क्लास लगाई। जसबीर सिंह ने कहा कि वह नगर निगम की कारगुजारी से संतुष्ट नहीं है। टीम ने कूड़े के 3 डंप चेक किए।

वीरवार को टीम पहले बचत भवन में निगम अफसरों से अलग-अलग प्रोजेक्टों की जानकारी लेगी और उसके बाद साइट विजिट भी करेगी। पिछली बार एनजीटी की टीम ने निगम को जो टारगेट दिए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए है। एनजीटी ने नगर निगम को कूड़ा प्रबंधन पर तेजी काम करने के आदेश दिए थे लेकिन अब भी शहर में कूड़ा प्रबंधन में कोई प्रगति नहीं हुई। इसके अलावा बुड्ढा दरिया में गिर रहे सीवरेज के पानी पर भी एनजीटी कमेटी ने अफसरों की क्लास लगाई थी।

यह भी पढ़ें-Suicide In Ludhiana: पत्नी के प्रेमी संग भागने से आहत व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान, जानें पूरा मामला

बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। नगर निगम कमिश्नर ने बुड्ढा दरिया समेत अलग अलग प्रोजेक्टों पर अफसरों के साथ चर्चा की और उन्हें समरी तैयार करने को कहा। इसके अलावा वीरवार को चंडीगढ़ में विधानसभा कमेटी की बैठक भी है, जिसमें निगम अफसरों को पेश होना है। निगम कमिश्नर ने कमेटी की बैठक से पहले भी अफसरों के साथ बैठक की तैयारी की है। गाैरतलब है कि शहर के कई इलाकाें में गंदगी की भरमार है। इससे लाेगाें में बीमारियाें फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लुधियाना नगर निगम पहले भी अपनी कारगुजारी काे लेकर चर्चा में रहा है। बुड्डा दरिया में प्रदूषण काे लेकर भी पिछले दिनाें सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने सरकार और नगर नगर निगम पर निशाना साधा था।

यह भी पढ़ें-ED Raid In Punjab: पंजाब में फास्टवे केबल आप्रेटर सहित कई नामी कंपनियों पर ईडी की रेड, नवजोत सिद्धू ने की सराहना

chat bot
आपका साथी