फिल्टरों व एसी का पानी बर्बाद करने की बजाय उपयोग में लाएं

पानी जीवन की अमूल्य धरोहर है और अगर पानी न बचाया तो हमारी आने वाली पीढि़यों को सूखे का सामना करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 01:45 AM (IST)
फिल्टरों व एसी का पानी बर्बाद करने की बजाय उपयोग में लाएं
फिल्टरों व एसी का पानी बर्बाद करने की बजाय उपयोग में लाएं

जागरण संवाददाता, जगराओं : पानी जीवन की अमूल्य धरोहर है और अगर पानी न बचाया तो हमारी आने वाली पीढि़यों को सूखे का सामना करना पड़ेगा। इसलिए हमें पौधों व सफाई के लिए जमीनी पानी की बजाय फिल्टर व एयर-कंडीशनर से निकलने वाले पानी को इस्तेमाल में लाना चाहिए। यह कहना है डीएसपी ट्रैफिक जगराओं सुखपाल सिंह रंधावा का। उन्होंने द ग्रीन पंजाब मिशन की इस सोच की सराहना करते हुए पानी की बर्बादी रोको मुहिम की शुरूआत की।

इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस व दा ग्रीन पंजाब मिशन के सदस्यों की ओर से पानी को आरओ द्वारा फिल्टर करने और एयर-कंडीशन में से निकलते पानी के प्रयोग द्वारा पानी की बर्बादी को रोकने सिखाया गया।

इस मौके पर दा ग्रीन पंजाब मिशन के सेवादार सतपाल सिंह देहड़का ने बताया कि 100 लीटर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए इसको बर्तन साफ करने से लेकर घरों की बगीची को पानी देने के लिए प्रयोग में ला सकते है। हम फिल्टर व एसी के पानी को स्टोर करके बर्तन, कपड़े धोने, घर की सफाई व बगीची के लिए प्रयोग कर सकते है। ऐसा करने से हर एक घर रोजाना करीब 300 लीटर पानी को बर्बाद होने से बचा सकता है। टीम की ओर से दुकानदारों को पानी को स्टोर करने के लिए बाल्टियां भी बांटी गई। इस मौके पर सतपाल सिंह देहड़का, प्रो कर्म सिंह संधू, डॉ. नरिदर सिंह, लड्डू वर्मा, भरत खन्ना मौजूद थे। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 सितम्बर से जारी संसू, लुधियाना : श्री राम जानकी बाला जी मंदिर न्यू आंबेडकर नगर ग्यासपुरा में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 सितम्बर से जारी है। मंदिर के प्रधान मुनिन्द्र नाथ राय ने बताया कि 30 सितंबर को हवन व भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। पंडित अवधेश पांडेय कथा का रसपान करा रहे हैं। इस मौके पर मन्दिर के प्रधान मुनिन्द्र नाथ राय, प्रभाशंकर तिवारी, अनिल शर्मा, घनश्याम ठाकुर, भुवन ठाकुर, शम्भू ठाकुर, दया शंकर शुक्ला, महीप सिंह ने भागवत महापुराण की आरती की।

chat bot
आपका साथी