सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा नेपाली चोर, दो फरार

शहर के मिश्रा चौक मोहल्ला में हौजरी की दुकान से चोरी करने पर पुलिस ने एक नेपाली चोर को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:02 PM (IST)
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा नेपाली चोर, दो फरार
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा नेपाली चोर, दो फरार

जासं, लुधियाना : शहर के मिश्रा चौक मोहल्ला में हौजरी की दुकान से चोरी करने पर पुलिस ने एक नेपाली चोर को काबू किया है। उसकी शिनाख्त पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज से हुई है जबकि उसके दो साथी नेपाल फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी सुनील गुप्ता की मिश्रा चौक मोहल्ला में हौजरी गारमेंटस की दुकान है। 8 सितंबर की रात को उनकी दुकान से चोरों ने 80 हजार की नकदी और 120 पीस टीशर्ट चोरी कर लीं। चोरी का पता उन्हें सुबह 9 बजे लगा। जब वह दुकान पर आए तो देखा कि दुकान के शटर को तोड़ा गया था और अंदर से चोरी हुई थी। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की तार भी उक्त चोरों ने तोड़ दी थी। जिस कारण उनके कैमरे में कोई फुटेज नहीं आई। पड़ोसी की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि तीन चोर साइकिलों पर आए और उसकी दुकान से सामान चोरी कर साइकिलों पर ही चले गए। उसकी दुकान पर लगे एक कर्मचारी ने इनमें से एक सुरेश बहादर को पहचान लिया जो उसका जानकार था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त पर सुरेश बहादर निवासी बिट्टू का वेहड़ा डाकखाने वाली गली शिवपुरी से काबू कर लिया। जबकि उसके दोनों साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। यह तीनों किराये पर रहते थे, मगर वेहड़े के मालिक ने इनकी वेरीफिकेशन नहीं करवाई थी। मामले के जांच अधिकारी एएसआई सवर्ण सिंह के अनुसार सुरेश बहादर को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब तक उससे 20 टी शर्ट और 9 हजार रुपए बरामद किए हैं। उससे उसके दोनों साथियों के नेपाल के पतों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी