नीट परिणाम: डाक्टर दंपती की बेटी श्रेया ने पाया आल इंडिया 470वां रैंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (नीट) का परिणाम सोमवार शाम को घोषित कर दिया। इस बार परिणाम कामन पोर्टल की बजाय परीक्षार्थियों को ई-मेल से भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 12:01 AM (IST)
नीट परिणाम: डाक्टर दंपती की बेटी श्रेया ने पाया आल इंडिया 470वां रैंक
नीट परिणाम: डाक्टर दंपती की बेटी श्रेया ने पाया आल इंडिया 470वां रैंक

जागरण संवाददाता, लुधियाना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (नीट) का परिणाम सोमवार शाम को घोषित कर दिया। इस बार परिणाम कामन पोर्टल की बजाय परीक्षार्थियों को ई-मेल से भेजा गया। डाक्टर दंपती की बेटी श्रेया चोपड़ा ने 690 अंक प्राप्त कर आल इंडिया 470वां रैंक हासिल किया है। शिवम सिगला ने 690 अंकों के साथ 509वां और अनिका सहगल ने 685 अंक लेकर आल इंडिया 636वां रैंक पाया है। वहीं आरव ने 681 अंकों के साथ 841वां रैंक हासिल किया है। चारों विद्यार्थियों ने दुगरी के एजूस्केयर इंस्टीट्यूट से कोचिग ली है। एनटीए ने 12 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया था। आनलाइन पढ़ाई ही लगी बेहतर : सीएमसी कैंपस में रहने वाली श्रेया का कहना है कि उसे आनलाइन पढ़ाई बेहतर लगी है। इससे उन्हें पढ़ने का बेहतर माहौल मिला है। श्रेया का पूरा फोकस अब एमबीबीएस पर है। वह दिल्ली या चंडीगढ़ में दाखिला लेना चाहती हैं। बारहवीं जीआरडी एकेडमी से 91 प्रतिशत अंकों के साथ की थी। श्रेया ने बताया कि वह सुबह सात बजे पढ़ाई शुरू कर देती और रात बारह बजे तक पढ़ती थी। रिलेक्स होने के लिए पेंटिग भी करती थी। पिता डा. संदीप चोपड़ा फोर्टिस अस्पताल में कार्डियालाजिस्ट हैं और मां डा. रूपाली सीएमसी अस्पताल में आंखों की विशेषज्ञ हैं। श्रेया ने फिजिक्स में 180 में से 170, केमिस्ट्री में 165 तथा बायो में 360 में से 355 अंक लिए हैं।

---

अब एमबीबीएस पर रहेगा फोकस :

शिवम ने 690 अंक प्राप्त कर आल इंडिया 509वां रैंक पाया है। फिजिक्स में 170, केमिस्ट्री में 175 और बायो में 345 अंक हासिल किए हैं। देर रात दो बजे तक पढ़ने वाला शिवम गिटार बजाने, क्रिकेट खेलने का भी शौकीन है। बारहवीं तक की पढ़ाई शिवम ने गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से 90 प्रतिशत अंक लेकर की है। अब उसका फोकस एमबीबीएस पर है और जेएमसी चंडीगड़ में दाखिला लेना चाहता है। पिता नरेश सिगला ओरिएंटल इंश्योरेंस में कार्यरत व मां अनीता सिगला बैंक आफ इंडिया में कार्यरत हैं।

---

शहीद भगत सिंह नगर की रहने वाली अनिका सहगल ने 685 अंकों के साथ आल इंडिया 636वां रैंक पाया है। फिजिक्स में 171, कैमिस्ट्री में 158 और बायो में 356 अंक लिए हैं। अनिका ने बारहवीं साहनेवाल के टैगोर इंटरनेश्नल स्कूल से की है। पिता डा. आनंद सहगल दीप अस्पताल में न्यूरोलाजिस्ट और मां डा. दीपशिखा सीएमसी के सोशल और प्रीवेंटिव मेडिसन विभाग में प्रोफेसर हैं।

chat bot
आपका साथी