गांव सिधवां खुर्द में किसान का कत्ल, गैंगस्टर नीरज राणा प्रोडक्शन वारंट पर

18 दिसंबर 2020 को गांव सिधवां खुर्द में एक किसान का गोलियां मार कर कत्ल कर करने के मामले में पुलिस गैंगस्टर नीरज राणा को सेंट्रल जेल अंबाला से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जगराओं लाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:00 PM (IST)
गांव सिधवां खुर्द में किसान का कत्ल, गैंगस्टर नीरज राणा  प्रोडक्शन वारंट पर
गांव सिधवां खुर्द में किसान का कत्ल, गैंगस्टर नीरज राणा प्रोडक्शन वारंट पर

संवाद सहयोगी, जगराओं : 18 दिसंबर 2020 को गांव सिधवां खुर्द में एक किसान का गोलियां मार कर कत्ल कर करने के मामले में पुलिस गैंगस्टर नीरज राणा को सेंट्रल जेल अंबाला से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जगराओं लाई है। इसे अदालत में पेश करके सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। थाना सदर के प्रभारी इंसपेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपित नीरज राणा गैंगस्टर सेंट्रल जेल अंबाला में कत्ल के मामले में नजरबंद था। उसे नारायणगढ़ पुलिस ने छह जून को गिरफ्तार किया था। उन्होने बताया कि 18 दिसंबर 2020 को गांव सिधवां खुर्द में किसान रणधीर सिंह उर्फ धीरा (42 वर्ष) पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव सिधवां खुर्द जोकि एक सफल किसान होने के साथ-साथ पशुपालक भी था। उसके पास सिधवां कालेज की जमीन ठेके पर ली हुई थी। वह उस दिन देर शाम को अपने खेत में गया था। वहां पर एक सफेद रंग की गाड़ी में तीन लोगों ने रणधीर सिंह पर गोलियां मारकर उसका कत्ल कर दिया था। अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करके और मृतक के भाई सतपाल सिंह के बयान पर गांव के चचराड़ी का रहने वाला उसका एक साथी जोकि अपने साथ दो अज्ञात व्यक्तियों को पशु खरीदने के लिए लेकर गया था। उसके बाद रणधीर सिंह को खेत में कत्ल कर दिया था। उस कत्ल केस में पुलिस ने नीरज राणा को नामजद किया है और उसे पूछताछ के लिए जहां लाया गया है।

chat bot
आपका साथी