नौजवान भारत सभा ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- श्रमिकों के अधिकारों का हो रहा हनन

केंद्र व पंजाब समेत अन्य राज्य सरकारों की कोरोना बहाने लागू की जा रही नीतियों ने नौजवानों को पहले से भी कहीं अधिक बेरोजगारी में धकेल दिया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 11:02 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 11:02 AM (IST)
नौजवान भारत सभा ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- श्रमिकों के अधिकारों का हो रहा हनन
नौजवान भारत सभा ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- श्रमिकों के अधिकारों का हो रहा हनन

लुधियाना, जेएनएन।  नौजवान भारत सभा ने गांव जंडियाली में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभा के नेताओं गुरिंदर, नवजोत एवं राजिंदर ने कहा कि केंद्र सरकार श्रमिकों के अधिकारों का हनन कर रही है। कारपोरेट सेक्टर को बढ़ाया दिया जा रहा है। केंद्र व पंजाब समेत अन्य राज्य सरकारों की कोरोना बहाने लागू की जा रही नीतियों ने नौजवानों को पहले से भी कहीं अधिक बेरोजगारी में धकेल दिया है। सरकार हर सरकारी उपक्रम का निजीकरण करने की राह पर है। श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन किए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। करोड़ों लोग भूखमरी की हालत में हैं।

नौजवान भारत सभा ने मांग की कि कोरोना का खौफ फैलाना बंद कर सरकार जनता की मुसीबतों का हल करे। इसके अलावा कोरोना समेत सभी बीमारियों के इलाज के पुख्ता प्रबंध हो, बेरोजगारी भत्ता मिले, निजीकरण की नीति तुरंत रद हो, प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल, पारित कृषि अध्यादेश रद हो, श्रम कानूनों में संशोधन रद हों, पूर्णबंदी के चलते मजदूरों के हुए नुकसान की भरपाई हो, छंटनियों पर रोक लगे, सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का सरकारीकरण हो, महंगाई पर लगाम कसी जाए, धरने-प्रदर्शनों से रोक हटे, झूठे पुलिस केसों में जेलों में बंद जनवादी अधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों को तुरंत रिहा किया जाए, नाजायज गिरफ्तारियां बंद हों।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी