मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें युवा: डीसी

जागरण संवाददाता लुधियाना युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वोट डालन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:16 PM (IST)
मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें युवा: डीसी
मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें युवा: डीसी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वोट डालना हमारा कर्तव्य है और इसे सभी को निभाना चाहिए। ये बात डीसी वरिदर शर्मा ने सरकारी कालेज (लड़कियां) में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। डीसी ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र को मजबूत बनाने की जरूरत है, जोकि वोट के इस्तेमाल से ही संभव है। इस दौरान ई-एपिक इलेक्टोरल फोटो आइडी भी लांच की गई। उन्होंने कहा कि ई-एपिक से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और इसे पीडीएफ में भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसे मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस मौके पर डीसी ने पांच नए वोटर्स को एपिक का‌र्ड्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। कालेज की छात्राओं ने इस मौके पर स्लोगन राइटिग, पोस्टर मेकिग, डेकलामेशन, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर एडीसी जनरल अमरजीत बैंस, एसडीएम समराला गीतिका सिंह, डीडीएलजी अमित बैंबी, आकाश बांसल, कालेज प्रिसिपल डा. गुरप्रीत कौर, वाइस प्रिसिपल सुखविदर कौर आदि मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों को मताधिकार का इस्तेमाल करने की शपथ भी दिलाई गई।

chat bot
आपका साथी