लुधियाना के जगराओं में बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीब, महंगाई की मार से देश का हर नागरिक परेशान

लुधियाना के जगराओं में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और बुजुर्ग कांग्रेसी नेता वैद नसीब चंद ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों से अब देशवासी इस सरकार के पहले समय के दिन ही ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय महंगाई से लोग परेशान हैं।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:36 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नसीब, महंगाई की मार से देश का हर नागरिक परेशान
पंजाब कांग्रेस कमेटी के सचिव वैद नसीब चंद की फाइल फोटो।

जगराओं, जेएनएन। देशवासियों को अच्छे दिन लाने के सपने दिखाकर सत्ता में आई केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों से अब देशवासी इस सरकार के पहले समय के दिन ही ढूंढ रहे हैं। यह शब्द पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और बुजुर्ग कांग्रेसी नेता वैद नसीब चंद ने कहे। उन्होंने कहा कि चार सौ रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब साडे 800 रुपये में मिल रहा है और पेट्रोल तथा डीजल रिकॉर्ड आंकड़ा छू कर सौ रुपए लीटर तक पहुंच चुका है। जिसके चलते महंगाई हर तरफ सभी सीमाएं पार कर चुकी है और लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना पड़ रहा है।

देश के ऐसे हालात होने के बावजूद भी केंद्र सरकार इस तरफ ध्यान देने की बजाय सिर्फ बयानबाजी करके ही समय निकाल रही है । कांग्रेसी नेता ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी के कारण लोगों के कारोबार ठप हुए। अब कोरोना महामारी के कारण लोग भूखे मरने तक की नौबत में पहुंच चुके हैं। ऐसे में जहां केंद्र सरकार को अपना दायित्व निभाते हुए लोगों को सहूलीयत प्रदान करनी चाहिए थी। लेकिन केंद्र सरकार बिल्कुल इसके विपरीत व्यवहार कर रही है।

कृषि सुधार कानून के नाम पर पास किए गए बिल रद करवाने के लिए देशभर के किसान आंदोलन के रास्ते पर है लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही। वैद नसीब चंद ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को काबू कर और किसानों के मसले को हल करके देशवासियों को राहत प्रदान करे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी