गुणवत्ता को शिक्षा का परिभाषा तत्व बनाएं : डा. खुशविदर

सतीश चंद्र धवन (एससीडी) सरकारी कालेज में फैकल्टी को नैक मूल्यांकन और मान्यता की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझाने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप की शुरुआत वीरवार से की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:22 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:22 AM (IST)
गुणवत्ता को शिक्षा का परिभाषा तत्व बनाएं : डा. खुशविदर
गुणवत्ता को शिक्षा का परिभाषा तत्व बनाएं : डा. खुशविदर

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सतीश चंद्र धवन (एससीडी) सरकारी कालेज में फैकल्टी को नैक मूल्यांकन और मान्यता की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझाने के लिए दो दिवसीय वर्कशाप की शुरुआत वीरवार से की गई। इसमें विभिन्न विभागों के प्रमुख और मेंबर शामिल हुए। कालेज प्रिसिपल डा. गुरप्रीत कौर संधू और प्रो. अश्विनी भल्ला ने आए मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के तौर पर डा. खुशविदर कुमार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता को शिक्षा की परिभाषा का तत्व बनाया जाना चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता इसका स्वभाव है, प्रक्रिया और निरंतर यात्रा है। उन्होंने कहा कि बहुत सी संस्थाएं है जो एक्रीडेशन की प्रक्रियाएं चला रही हैं। प्रो. भल्ला ने कहा कि मूल्यांकन और मान्यता की प्रक्रिया पूर्ण तरीके के साथ आनलाइन होगी। इसमें वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा। वर्कशाप का दूसरा दूसरा दोपहर बारह बजे से शुरू हुआ, जिसमें फैकल्टी के साथ चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी