पटाखा मार्केट में बदमाश को वसूली करना पड़ा महंगा, दुकानदार ने ले ली जान Ludhiana News

क‍थित बदमाश ने जब मार्केट में पटाखा दुकानदार से पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पटाखा दुकानदार और छोटा लल्ला के बीच कहासुनी के बाद झड़प हो गई।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:28 AM (IST)
पटाखा मार्केट में बदमाश को वसूली करना पड़ा महंगा, दुकानदार ने ले ली जान Ludhiana News
पटाखा मार्केट में बदमाश को वसूली करना पड़ा महंगा, दुकानदार ने ले ली जान Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। जालंधर बाईपास पर स्थित अनाज मंडी में लगने वाली पटाखा मार्केट में शहर के नामी बदमाश विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ पटाखा व्यापारी से वसूली करने गया था और वहां झड़प के बाद हुए झगड़े में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में पटाखा व्यापारी विशाल कुमार, उसकी मां विनीता और एक अन्य युवक सागर पर हत्या का मामला दर्ज कर विनीता को हिरासत में ले लिया है। लल्ला के पोस्टमार्टम में सामने आया कि उसकी छाती और मुंह पर कटर से 20 वार किए गए थे। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला अपने साथियों के साथ रविवार की रात को पटाखा मार्केट में पहुंचा था। वह विशाल की दुकान पर पहुंचे और पैसों की मांग की। विशाल की मां के अनुसार वह विशाल से दो लाख रुपये मांग रहा था। उसने मना किया तो वह उनको गालियां देने लगा। जब वह बीच में पड़ने लगी तो एक युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया और उसके बेटे से मारपीट करने लगे।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इसी दौरान विशाल ने दुकान से रस्सी काटने वाला कटर उठाया और विजय सिद्धू पर कई वार कर दिए। ऐसा होते देखकर उसके सभी साथी वहां से फरार हो गए और छोटा लल्ला वहां पर ही गिरा रहा। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।

वहीं, लल्ला की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि विजय सिद्धू वहां पर बनी पार्किंग में काम करता था। विशाल का उसके साथ इस बात को लेकर झगड़ा रहता था कि वह उसकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों की पर्ची क्यूं काटता है। इसी को लेकर रात साढ़े 12 बजे झगड़ा हुआ और उसके पति की हत्या कर दी गई।

बदमाश छोटा लल्ला के खिलाफ दर्ज हैं कई केस

हैबोवाल क्षेत्र के रहने वाले विजय सिद्धू उर्फ छोटा लल्ला के खिलाफ वसूली, आर्म्स एक्ट, गोली चलाने आदि के कई मामले दर्ज हैं। उसने कुछ समय पहले ही दोमोरिया पुल के पास युवकों पर फायरिंग भी की थी। पुलिस ने उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था और तीन माह पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटा था।

नामजद परिवार ने भी दी है कंप्लेंट, जांच जारी: एडीसीपी

एडीसीपी-वन गुरप्रीत सिंह सिकंद ने बताया कि विजय सिद्धू की पत्नी रिशू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। नामजद विशाल के परिवार की ओर से भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसकी भी जांच जारी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी