लुधियाना के थाना डाबा में दसवीं के छात्र का हत्यारोपित पुलिस हिरासत से फरार, जानें पूरा मामला

वीरवार दोपहर एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने गैंग की गिरफ्तारी काे लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी। पुलिस ने उसके साथ जमालपुर की गली नंबर 2 निवासी गुरमीत सिंह उर्फ गगन तथा मुंडिया खुर्द निवासी तेजराम उर्फ चिंटू को भी गिरफ्तार किया था।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:13 PM (IST)
लुधियाना के थाना डाबा में दसवीं के छात्र का हत्यारोपित पुलिस हिरासत से फरार, जानें पूरा मामला
लुधियाना में पुलिस की कस्टडी से हत्या का आराेपित फरार। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। 10वीं कक्षा के छात्र की हत्या के आरोप में पकड़े गए गैंग का सरगना शुक्रवार तड़के फरार हो गया। आरोपित थाना डाबा के लाकअप में लगी खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर उसमें से निकल भागा। घटना का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने नाइट मुंछी तथा संतरी पर केस दर्ज कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें तैयार करके विभिन्न दिशाओं में रवाना कर दी गई हैं। एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया संदीप वढेरा ने बताया कि आरोपित लोहारा के गुरमेल नगर की गली नंबर 2 निवासी हरविंदर सिंह उर्फ लाली है।

वीरवार दोपहर एडीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने गैंग की गिरफ्तारी काे लेकर प्रेस कांफ्रेंस की थी। पुलिस ने उसके साथ जमालपुर की गली नंबर 2 निवासी गुरमीत सिंह उर्फ गगन तथा मुंडिया खुर्द निवासी तेजराम उर्फ चिंटू को भी गिरफ्तार किया था। तीनों का रिमांड हासिल करके उन्हें थाना डाबा के लाकअप में रखा गया था। घटना रात 2 बजे की है। बताया जा रहा है कि रात किसी समय उसने ग्रिल की दो पत्तियां निकाल लीं। उसका शरीर पतला होने के कारण वो उसमें से निकल कर बाहर कूद गया जबकि अन्य दोनों ने जगह कम होने के कारण उसमें से निकलने की कोशिश भी नहीं की।

सुबह पुलिस का संतरी जब उन्हें जगाने के लिए गया तब उसे आरोपित के फरार हाेने का पता चला। उसके फरार होने का पता चलने पर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। जेसीपी सचिन गुप्ता ने कहा कि मामले में मुशी रोशन प्रीत तथा संतरी बुद्धी राज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

28 अप्रैल की तड़के की थी हत्या

बता दें कि बदमाशों ने 28 अप्रैल की तड़के लोहारा के प्रेम नगर की गली नंबर 2 में रहने वाले मुकेश सिंह के 16 वर्षीय बेटे अमनदीप सिंह के पेट में चाकू घोंप कर उस समय उसका मोबाइल लूट लिया था। जब वो अपने दोस्त सुनील के साथ ग्यासपुरा पार्क के पास सैर कर रहा था। बाद में इलाज के दौरान दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। वीरवार सुबह पुलिस ने तीनों को लोहारा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार: लुधियाना में कोरोना संक्रमित नौकर के शव को श्मशानघाट में छोड़ भागा मालिक, पुलिस ने बुलाकर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें-Oxygen Da Langar: लुधियाना के गुरुद्वारा आलमगीर में रूस से पहुंचे नौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, काेराेना संक्रमित मरीजों का हाेगा फ्री इलाज

chat bot
आपका साथी