एमएसपी सरकारी व मंडी खरीद जारी रहेगी : अनिल सच्चर

भाजपा की बैठक में पंजाब सचिव एवं जिला प्रभारी अनिल सच्चर ने कृषि विधेयक पास करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 03:43 AM (IST)
एमएसपी सरकारी व मंडी खरीद जारी रहेगी : अनिल सच्चर
एमएसपी सरकारी व मंडी खरीद जारी रहेगी : अनिल सच्चर

जागरण संवाददाता, जगराओं : भाजपा की बैठक में पंजाब सचिव एवं जिला प्रभारी अनिल सच्चर ने कृषि विधेयक पास करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया।

सच्चर ने कहा कि खेती अधिनियम किसान विरोधी नहीं, बल्कि लाभदायक है। इन बिलों से किसानों को जहां पूरे देश में अपनी फसल बेचने का मौका मिलेगा, वहीं किसान अपनी मर्जी से व्यापारी को अपने खेत में ही फसल को बेच सकेंगे। इन बिलों के लागू होने से एमएसपी व सरकारी मंडियां किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगी। मोदी सरकार किसानों की आमदन दोगुना करने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए रबी की आने वाली फसलों की बीजाई होने से पहले ही गेंहू, जौ, सरसों, चना, मसूर की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक इजाफा किया है।

सच्चर ने कहा कि मंडियां भी यथावत रहेंगी व मंडी में आने वाला किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कई बार साफ कर चुके हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म नहीं होगा।

इस मौके पर भाजपा के जिला प्रधान गौरव खुल्लर ने बताया कि अब भाजपा वर्कर किसानों को गांव-गांव जाकर इन बिलों के बारे में जागरूक करेंगे। यदि किसी किसान को बिल के बारे में शंका है तो भाजपा उनको केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी बातचीत करवाने के लिए तैयार हैं। इस मौक़े पर प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित देविदरजीत सिंह सिद्धू, राजिंदर शर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप जैन एवं नवदीप ग्रेवाल, जिला उपाध्यक्ष संचित गर्ग, जगदीश ओहरी, राजकुमार राजू, संजीव दंड, जिला सचिव विवेक भारद्वाज, सुशील जैन, जिला कैशियर रंजीव गोयल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित सिंग, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कुणाल बब्बर, किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुरनाम भुल्लर, एससी मोर्चा के अध्यक्ष केवल सिंह, जिला सोशल मीडिया इंचार्ज पंकज गुप्ता, विशाल गिल, मंडल अध्यक्ष हनी गोयल, गुर्भेज सिंह, मनजीत सिंह, मोहिदर देव, दीपक बांसल, काउंसलर दर्शन गिल, देव सिंह वेदू, अनिल परूथी, इंदरजीत सिंह, राजेश अग्रवाल, दर्शन शम्मी जी, रोहित कुमार, नवनीत कुमार शिशु, जसपाल शर्मा, जसपाल सिंह अमरजीत सिंह गोलू, अंशुल कुमार मोनू, परमजीत सिंह पम्मा, राजा वर्मा, कृष्ण कुमार, कपिल गर्ग आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी