सांसद डॉ. अमर सिंह ने धान खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

एसडीएफ दफ्तर परिसर में लोकसभा सदस्य डॉ. अमर सिंह ने धान की खरीद इंतजाम एवं किसानों की समस्याओं पर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:15 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:15 AM (IST)
सांसद डॉ. अमर सिंह ने धान खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
सांसद डॉ. अमर सिंह ने धान खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

जेएनएन, रायकोट : एसडीएफ दफ्तर परिसर में लोकसभा सदस्य डॉ. अमर सिंह ने धान की खरीद, इंतजाम एवं किसानों की समस्याओं पर बैठक की। इसमें मार्केट समिति रायकोट, किला रायपुर, हठूर, अहमदगढ़ मार्केट समिति के सचिव, सहायक खुराक सप्लाई अफसर रायकोट, समूह खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि, आढतियों और शेलर एसोसिएशन के प्रधान, ट्रक यूनियन के प्रधान, लेबर यूनियन के उपस्थित हुए। प्रतिनिधियों एवं अलग-अलग अधिकारियों को डॉक्टर अमर सिंह ने निर्देश दिए कि सीजन में किसी भी किसान को कोई समस्या न आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सारी फसल खरीदी जाएगी। इस मौके इस मौके यूथ नेता कामिल बोपाराए, ओऐसडी जगप्रीत सिंह बुट्टर, चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल, बलजीत सिंह हलवारा, सरपंच जसप्रीत सिंह, सरपंच मेजर सिंह आदि उपस्थित थे। सांसद डॉ. अमर सिंह ने वितरित कीं फतेह किट जेएनएन, रायकोट : लोकसभा सदस्य डॉ. अमर सिंह ने बुधवार को एसडीएम दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल करने वालों को फतेह किट वितरित की गईं। एसडीएम डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जो व्यक्ति पॉजिटिव आ जाते हैं, उनकी संभाल करने वाले व्यक्तियों को फतेह किटों दीं गई हैं। इन किटों में मास्क, सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्टीमर और विटामिन सी और अन्य मेडिसन हैं। इस मौके डॉ. अमर सिंह ने पॉजिटिव मरीजों की संभाल करने वाले परिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत की गई और उनसे कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सेहत बारे भी पूछा गया। इस मौके यूथ नेता कामिल बोपाराय, जगप्रीत सिंह बुंट्टर, चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल, बलजीत सिंह हलवारा, सरपंच जसप्रीत सिंह, सरपंच मेजर सिंह, विनोद कत्याल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी