सांसद बिट्टू और मंत्री आशु ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और मंत्री भारत भूषण आशु ने बुधवार को जबद्दी स्थित अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनाए गए 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:58 PM (IST)
सांसद बिट्टू और मंत्री आशु ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा
सांसद बिट्टू और मंत्री आशु ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और मंत्री भारत भूषण आशु ने बुधवार को जबद्दी स्थित अर्बन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में बनाए गए 50 बेड के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। इस दौरान पार्षद ममता आशु व दिलराज सिंह भी मौजूद रहे। सांसद व मंत्री ने सेंटर में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्टाफ से दवाओं के स्टाक के बारे में भी पूछा। इस दौरान भर्ती किए गए संक्रमितों से बातचीत भी की। इस मौके पर मंत्री आशु ने कहा कि सेहत विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रयास तभी सफल होंगे, जब लोग भी अपना सहयोग देते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। वहीं सांसद बिट्टू ने कहा कि लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

chat bot
आपका साथी