लुधियाना के जगराओं में गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी

लुधियाना में चोरी व लूटपाट की घटनाएं दिन प्रतिदिन सामने आ रही है। आरोपित सरेआम वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे है। इसी कड़ी में जगराओं में गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए श्रद्धालु का मोटरसाइकिल चोरी हो गया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 01:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:38 PM (IST)
लुधियाना के जगराओं में गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आए व्यक्ति का मोटरसाइकिल चोरी
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना हठूर में मुकदमा दर्ज किया है।

जगराओं, हरविंदर सिंह सग्गू। गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए श्रद्धालु का अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। एएसआइ सुलखन सिंह बताया कि सुखविंदर सिंह निवासी नजदीक बग वाला मंदिर भदौड जिला बरनाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे 14 जनवरी को अपने दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ अपने पल्सर मोटरसाइकिल पर गुरुद्वारा मेहदियाना साहिब में माथा टेकने के लिए आए थे। माथा टेकने के बाद जब वापस लौटे तो देखा कि वहां से मोटरसाइकिल गायब था। सुखविंदर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने थाना हठूर में मुकदमा दर्ज किया है।

डेरे से गोलक चुराई, दो पर केस

जगराओं। डेरे से गोलक चुराने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ थाना हठूर में मुकदमा दर्ज किया है। एएसआइ सुलखन सिंह ने बताया कि श्याम गिरी निवासी बतेसपुर धाम तहसील बाहा आगरा उत्तर प्रदेश, तत्काल निवासी डेरा सिद्ध बाबा जवाहर दास गांव अचरवाल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह सिद्ध बाबा जवाहर दास डेरे में सेवादार है।

वह 15 जनवरी को अपने साथी दिलखुर्शीद उर्फ बंटी और बूटा सिंह के साथ डेरे में मौजूद थे। दोपहर 12:00 बजे डेरे से आवाज सुनाई दी। जब उसने साथियों के साथ अंदर जाकर देखा तो वहां पर गोलक मौजूद नहीं थी। जब बाहर आकर देखा तो जसप्रीत खान उर्फ बब्बा और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा गोलक को उठाकर भागते हुए नजर आए। श्याम गिरी के बयान पर जसप्रीत खान और गुरप्रीत सिंह निवासी गांव झोरडा के खिलाफ थाना हठूर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी