शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर मोटरसाइकल रैली निकाली

कीर्ति किसान यूनियन के यूथ विग की तरफ से शहीद भगत सिंह के 113वें जन्मदिवस को समर्पित मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 04:30 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:11 AM (IST)
शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर मोटरसाइकल रैली निकाली
शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर मोटरसाइकल रैली निकाली

जेएनएन, रायकोट : कीर्ति किसान यूनियन के यूथ विग की तरफ से शहीद भगत सिंह के 113वें जन्मदिवस को समर्पित मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह मोटरसाइकिल रैली गांव झोरड़े से शुरू होकर अलग-अलग गांवों में से होती हुई गांव माणूके में समाप्त हुई।

शहर के सरदार हरि सिंह नलूआ चौक रायकोट में रैली को संबोधित करते हुए यूथ विग के जिला कन्वीनर मनोहर सिंह झोरड़ों ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों-मजदूरों के कर्ज माफ करने की बजाय उल्टा काले कानून जबरदस्ती के साथ लागू करके पूरी किसानी को उजाड़े की तरफ धकेल दिया है। जिस के साथ आढ़तिया, नौजवान वर्ग, किसान -म•ादूर और छोटे दुकानदारों का काम पूरी तरह ठप्प हो गया है।

इस मौके जसविन्दर सिंह, सुखजीत सिंह, जगतार सिंह, काला सिंह, विक्की सिंह, जुगराज सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखमनदीप सिंह, गुरदीप सिंह काका सिंह, पिन्दरजीत सिंह, हरजिन्दर सिंह, अंमृतपाल सिंह, कोमलप्रीत सिंह, अरशप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, गुरबचन सिंह, हरविन्दर सिंह, परमजीत सिंह, रमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर निकाला रोड शो संसू, लुधियाना : शेरपुर वार्ड नं 22 मे शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर ओएसडी अंकित बंसल व काउंसलर राजू अरोड़ा की अगुआई में रोड सो निकाला गया। रोड सो फूटी शेरपुर से होते हुए ढोलेवाल जगराओं पुल पर पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मनी ग्रेवाल, साहिल मौर्य, हरदीप सिंह, राजू शेरपुरिया, सन्नी, गुरप्रीत पहलवान, रणवीर सिंह, बबलू कुमार, चिटू अरोड़ा, लवदीप सिंह, अनिल कुमार, राजिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि शामिल हुए।

माल लेने पर नहीं दिए पैसे, ठगी के आरोप में केस दर्ज जासं, लुधियाना : हौजरी करोबार के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मारने के आरोप में थाना जोधेवाल पुलिस ने आरोपित फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित की पहचान राहों रोड के जुझार नगर निवासी अभिषेक अग्रवला के रूप में हुई। पुलिस ने किचलू नगर निवासी सुनील जैल की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

एएसआइ राज कुमार ने बताया कि नवंबर 2019 को उसने पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि हैबोवाल के गोपाल नगर इलाके में आरोपित की मोना एक्सपोर्ट के नाम से वूलन गारमेंट्स की फैक्ट्री है। आरोपित ने विभिन्न तारीख पर उससे 6,10,980 लाख व 6,69,202 लाख रुपये का माल मंगवाया। मगर उसकी रकम नहीं दी। इसके अलावा उसने सुनील जैन को ऑर्डर देकर और माल तैयार करा लिया। मगर उसे उठाया नहीं। ऐसा करके उसने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने डीए लीगल की राय लेने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी