गार्डन वैली स्कूल में मातृ दिवस पर करवाया कार्यक्रम

कोहाड़ा रोड स्थित गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल भट्टियां में स्कूल प्रिसिपल डा. हरप्रीत कौर की अगुआई में आनलाइन क्लासों के दौरान मातृ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:30 PM (IST)
गार्डन वैली स्कूल में मातृ दिवस पर करवाया कार्यक्रम
गार्डन वैली स्कूल में मातृ दिवस पर करवाया कार्यक्रम

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : कोहाड़ा रोड स्थित गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल भट्टियां में स्कूल प्रिसिपल डा. हरप्रीत कौर की अगुआई में आनलाइन क्लासों के दौरान मातृ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों की तरफ से अपनी मां के प्रति भावनाओं को गीतों, ग्रीटिग कार्ड और कविताओं के द्वारा प्रकट किया गया। इन गतिविधियों में दूसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस आनलाइन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी जिदगी में मां की महत्ता को भावुक ढंग से पेश करके सब को भावुक कर दिया। स्कूल के इस प्रयास की मां-बाप ने सराहना की। प्रोग्राम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर ने सब को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जिदगी के सभी तोहफों में से मां सबसे बड़ी है और मां का दर्जा सबसे बड़ा होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कोरोना काल के दौरान पढ़ाई की तरफ पूरा ध्यान देने के लिए कहा जिससे आने वाले समय में माता-पिता का सपना पूरा हो सके। विद्यार्थियों ने मां दिवस के मौके पर पेश की सभी गतिविधियों को देखते स्कूल प्रिंसिपल और बच्चों पर अध्यापकों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी