बीएड चौथे सेमेस्टर के परिणाम में मोहनीत ने पीयू में पाया तीसरा स्थान Ludhiana News

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की तरफ से घोषित किए गए बीएड चौथे सेमेस्टर के परिणाम में बीसीएम कालेज आफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज के तीन विद्यार्थियों ने टाप टेन में जगह हासिल की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:25 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:25 PM (IST)
बीएड चौथे सेमेस्टर के परिणाम में मोहनीत ने पीयू में पाया तीसरा स्थान Ludhiana News
बीएड चौथे सेमेस्टर के परिणाम में सफलता हासिल माेहनीत। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की तरफ से घोषित किए गए बीएड चौथे सेमेस्टर के परिणाम में बीसीएम कालेज आफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कालेज के तीन विद्यार्थियों ने टाप टेन में जगह हासिल की है। कालेज की मोहनीत कौर ने 90.63 प्रतिशत अंक पाकर पंजाब यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान पाया है। वहीं अभिशेता ने 89.94 प्रतिशत अंक लेकर पीयू में छठा तथा जैसवीन कौर ने 89.75 प्रतिशत अंकों के साथ पीयू में नौवां स्थान पाया है।

कालेज के परीक्षा में अपीयर होने वाले 82 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं और 59 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लिए हैं। कालेज प्रिंसिपल मोनिका दुआ ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है और कहा कि एेसा प्रदर्शन वह आगे भी जारी रखें।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी