27 के भारत बंद में मोगा- जगराओं जीटी रोड जाम किया जाएगा : यूनियन

रेलवे स्टेशन पार्क में लगे किसान संघर्ष मोर्चे में जगराओं और सिधवांबेट ब्लाक की गांव इकाइयों की मीटिग जिला सचिव इंद्रजीत सिंह धालीवाल की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:22 PM (IST)
27 के भारत बंद में मोगा- जगराओं जीटी रोड जाम किया जाएगा : यूनियन
27 के भारत बंद में मोगा- जगराओं जीटी रोड जाम किया जाएगा : यूनियन

जागरण संवाददाता, जगराओं : रेलवे स्टेशन पार्क में लगे किसान संघर्ष मोर्चे में जगराओं और सिधवांबेट ब्लाक की गांव इकाइयों की मीटिग जिला सचिव इंद्रजीत सिंह धालीवाल की अध्यक्षता में हुई। ब्लाक प्रधान जगतार सिंह देहड़का ने बताया कि मीटिग में नानकसर संप्रदाय के बाबा लक्खा सिंह से संयुक्त किसान मोर्चे के फैसले की उल्लंघना करते हुए भाजपा नेता विजय सांपला से मुलाकात करने संबंधी अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा गया। मीटिग में किसान यूनियन ने घोषणा की कि स्पष्टिकरण तसल्ली बख्श न होने की स्थिति में 27 सितंबर के भारत बंद की मीटिग में फैसला लिया जाएगा। किसान यूनियन ने फैसला लिया कि सभी गांव ईकाइयां 27 सितंबर के भारत बंद के लिए अपने- अपने गांवों में झंडा मार्च करके हर घर में से दो-दो लोगों को मोगा-जगराओं जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम धरने पर पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे। इस धरने में हर गांव में महिलाओं की भागीदार बढ़ाने का फैसला किया गया। पूर्व जिला प्रधान निर्मल सिंह भमाल, पूर्व अध्यापक मास्टर हरबंस सिंह अखाड़ा, जगदीश सिंह ने लोगों, दुकानदारों व कारोबारियों को किसान बचाओ देश बचाओ भारत बंद में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर एंटी ड्रग फैडरेशन पंजाब व गदरी बाबा हरदित्त सिंह लम्मे यादगारी क्लब केनौजवान इंद्रजीत सिंह लम्मे ने किसानी संघर्ष की सहायता के लिए पांच हजार व तीन हजार रुपये जिला वित्त सचिव धर्म सिंह सुजापुर को भेंट किए। इस मौके पर तरसेम सिंह बसूवाल, दलजीत सिंह, दर्शन सिंह गालिब, सुखा चक्कर, मनदीप सिंह, हरभजन सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी