चोरी की एक्टिवा पर फर्जी नंबर प्लेट लगा करते थे स्नैचिंग, दो धरे

एक्टिवा चोरी करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर उस पर सवार होकर राहगीरों के मोबाइल छीनने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे छीने गए मोबाइल फोन व चोरी की एक्टिवा बरामद हुई है। थाना माडल टाउन की पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:54 PM (IST)
चोरी की एक्टिवा पर फर्जी नंबर प्लेट लगा करते थे स्नैचिंग, दो धरे
चोरी की एक्टिवा पर फर्जी नंबर प्लेट लगा करते थे स्नैचिंग, दो धरे

संसू, लुधियाना : एक्टिवा चोरी करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर उस पर सवार होकर राहगीरों के मोबाइल छीनने वाले दो झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे छीने गए मोबाइल फोन व चोरी की एक्टिवा बरामद हुई है। थाना माडल टाउन की पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। इनकी पहचान मोहल्ला हरकिशन नगर निवासी जसविदर वर्मा उर्फ गोगी व लोहारा निवासी तेजिदर सिंह बराड़ के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपित राहगीरों से मोबाइल छीनते हैं। सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 13 फोन व चोरी की चार एक्टिवा बरामद हुई हैं। पूछताछ में इन्होंने कबूला कि वह शहर में कई जगह चोरी व लूट जैसी वारदातें कर चुके हैं। वह पहले टू व्हीलर चुराकर उसकी नंबर प्लेट बदलते हैं, फिर उस पर राहगीरों से मोबाइल छीनते थे। पुलिस ने दोनों युवकों को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी