पिस्तौल नहीं, लाइटर पिस्तौल दिखा लूटा था मोबाइल

बहादुर के रोड स्थित मनमोहन कालोनी इलाके में होजरी वर्कर से मोबाइल लूटने के लिए जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:09 PM (IST)
पिस्तौल नहीं, लाइटर पिस्तौल दिखा लूटा था मोबाइल
पिस्तौल नहीं, लाइटर पिस्तौल दिखा लूटा था मोबाइल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बहादुर के रोड स्थित मनमोहन कालोनी इलाके में होजरी वर्कर से मोबाइल लूटने के लिए जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। वो पिस्तौल न होकर पिस्तौल की शेप में लाइटर निकला। होजरी वर्कर ने बहादुरी दिखाते हुए मोटरसाइकिल सवार लुटेरों को धक्का मार कर गिरा दिया और लुटेरे के हाथ से अपना मोबाइल भी वापस छीन लिया। उसके शोर मचाने पर लोग जमा हो गए, जिन्हें देख कर वो लोग फरार हो गए।

एडीसीपी-एक दीपक पारिक ने बताया कि ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित गांव ससराली निवासी राजिंदर सिंह उर्फ राजा है। सुभाष नगर निवासी उसके साथी अमन की पुलिस को तलाश है। बहादुर के गांव निवासी मोहम्मद आशीष की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें उसने बताया कि 23 नवंबर की दोपहर मनमोहन कालोनी स्थित स्टार फैक्ट्री के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे पिस्तौल दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया। जैसे ही वो दोनों फरार होने लगे, आशीष ने उनको धक्का मार कर गिरा दिया और उनसे अपना मोबाइल छीन लिया। आशीष के शोर मचाने पर जमा हुए लोगों को देख कर दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। दीपक पारिक ने कहा कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में राजिंदर सिंह की फुटेज आ गई। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने उस फुटेज को पुलिस के फेसबुक अकाउंट में अपलोड करके लोगों से उन्हें पहचानने की अपील की थी। उससे पहले ही एएसआइ विजय कुमार ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दूसरे साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी