विधायक सुरिन्द्र डाबर ने कहा, भंडारे में सेवा करने वाले भक्तों के भंडार भरते हैं भोले नाथ

शिव वेल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च को माता दुर्गा मंदिर में भंडारा किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 01:26 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 01:26 AM (IST)
विधायक सुरिन्द्र डाबर ने कहा, भंडारे में सेवा करने वाले भक्तों के भंडार भरते हैं भोले नाथ
विधायक सुरिन्द्र डाबर ने कहा, भंडारे में सेवा करने वाले भक्तों के भंडार भरते हैं भोले नाथ

संस, लुधियाना : शिव वेल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित, दुर्गा माता मंदिर में 13वां वार्षिक भंडारा व शिव संध्या का आयोजन 14 मार्च को किया जा रहा है। समारोह को लेकर सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सोसायटी सरप्रस्त विजय दानव, सीनियर चेयरमैन मिक्की आहूजा, चेयरमैन रोहित साहनी, चेयरमैन अश्वनी त्रेहन, युवा चेयरमैन राजेश जैन बाबी, युवा अध्यक्ष जेके डाबर की अगुवाई में पंजाब सरकार इंडस्ट्री बोर्ड चेयरमैन पवन दीवान, यूथ डेवेल्पमेंट बोर्ड पंजाब के चेयरमैन सुखविन्द्र सिंह बिद्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पार्षद सन्नी भल्ला, पार्षद बलजिन्द्र संधू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमनजीत लाली सहित काग्रेंसियों व समाज सेवक विकास सूद आदि गणमान्य को निमंत्रण पत्र दिया।

विधायक सुरिन्द्र डाबर ने भंडारे का निमंत्रण स्वीकार कर सोसायटी की तरफ से भंडारे के माध्यम से हजारों लोगो को भरपेट भोजन करवाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि भोले नाथ भंडारे में सेवा करने वाले भक्तों के भंडार भरपूर कर मोक्ष का दान देते है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि जिला कांग्रेस के पदाधिकारी भंडारे में सेवा करके भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद लेगे । बिट्टू गुंबर ने बताया कि विधायक सुरिन्द्र डाबर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पार्षद सन्नी भल्ला भगवान भोले नाथ का विभूति श्रृंगार कर पूजन करेंगे। वही गणपति आराधना के साथ शुरू हुआ भंडारा देर रात तक जारी रहेगा।

महिला विग चेयरपर्सन बिदिया मदान, अध्यक्ष ममता मेहरा, मोना साहनी व रोमा ढांडा, जसलीन कौर व ललीता लांबा, सोनिया कक्कड़, सोनाली रामपाल व रिकू, सोनी आहलूवालिया, नेहा गंभीर ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, पार्षद मनीषा टपारिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा टपारिया, पूर्व पार्षद दीपिका भल्ला, समाज सेविका चिकी गांधी, रिपू गिल को वार्षिक भंडारा व शिव संध्या का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर राजू गुंबर, संचित मल्होत्रा, जतिन्द्र सिंह बंटी, रामचंद्र बंगाली, अशोक सरसवाल, लक्की हांडा टिक्का, अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार, सुनील कक्कड़, रोहित गुंबर, ईशांत गुंबर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी