विधायक लक्खा ने गांवों के विकास के लिए बांटे चेक

पायल हलके के विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने गांवों के विकास के लिए आई ग्रांट के चेक पंचायतों को सौंपे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:04 PM (IST)
विधायक लक्खा ने गांवों के विकास के लिए बांटे चेक
विधायक लक्खा ने गांवों के विकास के लिए बांटे चेक

जागरण संवाददाता, पायल (खन्ना) : पायल हलके के विधायक लखवीर सिंह लक्खा ने शुक्रवार को गांवों के विकास के लिए आई ग्रांट के चेक पंचायतों को सौंपे। उन्होंने गांव चोमो के लिए 11.50 लाख और गांव किशनपुरा के लिए 7.71 लाख रुपये के चेक बांटे। उनके साथ जिला परिषद के चेयरमैन यादविदर सिंह जंडाली, कुलवीर सिंह सोहिया, अविदरदीप सिंह जस्सा रोड़िया, गुरमेत सिंह गिल बेरकलां और बीडीपीओ जसमेल सिंह भी थे।

लक्खा और जंडाली ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पायल के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच गुरप्रीत कौर, सरपंच बलवंत सिंह, हरजीत कौर, हरवीर कौर, करमजीत कौर, रमनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, गुरमीत सिंह, सुखविदर सिंह, अमनदीप सिंह, बलवीर सिंह, बलदेव सिंह, पलविदर सिंह, सतनाम सिंह, सैवी धीमान, निर्मल सिंह, सुरिदर सिंह, बलदेव सिंह, जगजीत सिंह, गुरजीत सिंह, जसपाल सिंह और हरदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी