विकास कार्यो की धीमी रफ्तार से गुस्साए लोगों ने विधायक के रखे नींव पत्थरों को पहनाए हार

खन्ना के रेलवे लाईन पार इलाके के लिए खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली द्वारा 1.05 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के लिए रखे गए नींव पत्थर पर गुस्साए लोगों ने हार पहनाकर अगरबत्ती जलाई। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार खन्ना के विधायक नगर कौंसिल लाईन पार के कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 08:44 PM (IST)
विकास कार्यो की धीमी रफ्तार से गुस्साए लोगों ने विधायक के रखे नींव पत्थरों को पहनाए हार
विकास कार्यो की धीमी रफ्तार से गुस्साए लोगों ने विधायक के रखे नींव पत्थरों को पहनाए हार

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना के रेलवे लाईन पार इलाके के लिए खन्ना के विधायक गुरकीरत सिंह कोटली द्वारा 1.05 करोड़ रुपये के विकास कार्यो के लिए रखे गए नींव पत्थर पर गुस्साए लोगों ने हार पहनाकर अगरबत्ती जलाई। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार, खन्ना के विधायक, नगर कौंसिल, लाईन पार के कांग्रेस पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

खन्ना में शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश के कारण जहां पूरे शहर में जलभराव हो गया, वहीं रेलवे लाइन पार इलाका एक दलदल सा प्रतीत होने लगा। विधायक द्वारा विकास के दावे के नींव पत्थर रखने और सीवरेज के कार्य की कछुआ चाल से पहले ही लोगों मे भारी गुस्सा पाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि वार्डो में मुख्य सड़कों व अंदरूनी गलियों में से कोई भी रास्ता ऐसा नहीं है, जहां से आवागमन किया जा सके। विधायक को पता ही नहीं है कि लोग किसी मुसीबत से गुजर रहे हैं। उनके नजदीकी लोग आज लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं। इसके विरोध में लाईन पार इंटरनेट मीडिया ग्रुप के सदस्यों ने दोपहर को संत नामदेव मंदिर के आगे इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विधायक द्वारा रखे नींव पत्थर पर रोष स्वरूप हार पहनाकर अगरबत्ती जलाई और प्रशासन, सरकार, नगर कौंसिल, विधायक, पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर पर तेजिंदर सिंह आर्टिस्ट, ओमकार सत्तू, गगन कालीराव, बाबा प्रीतम सिंह, हरप्रीत कौर, डा. बेअंत वर्मा, पूर्व नगर कौंसिल प्रधान इकबाल सिंह चन्नी, हरवीर सोनू, ललित शर्मा, राकेश कुमार, मुख्त्यार सिंह अर्शी, शह•ा कौर, हरप्रीत कौर, नरेंद्र सिंह, हरप्रीत नकड़ा, जोबनप्रीत संधू, नरेंद्र जो•ा, जोबन भंगू, अजय शर्मा, मथुरा सिंह, सोनू वालिया, अशोक कुमार, गुरजोत संधू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी