मंत्री कोटली ने किया सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने सोमवार को खना के वार्ड 20 स्थित सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल नंबर तीन की नई बनी इमारत का उद्घाटन किया। मंत्री ने स्कूल तैयार होने की प्रगति की समीक्षा की और इसे लोगों को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:32 PM (IST)
मंत्री कोटली ने किया सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन
मंत्री कोटली ने किया सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, खन्ना: कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने सोमवार को खना के वार्ड 20 स्थित सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल नंबर तीन की नई बनी इमारत का उद्घाटन किया। मंत्री ने स्कूल तैयार होने की प्रगति की समीक्षा की और इसे लोगों को सौंपा। इस स्कूल के निर्माण में लगभग 15 लाख रुपये की लागत आई है और पांच लाख रुपये का अनुदान भी दिया गया है। कोटली ने कहा कि यह इमारत खन्ना निवासियों को एक तोहफा है।

इस मौके पर कमलजीत सिंह लद्दड़ अध्यक्ष नगर कौंसिल खन्ना, जतिंदर पाठक उपाध्यक्ष नगर कौंसिल खन्ना, गौरव विजन गिन्नी पार्षद, चरणजीत सिंह कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल खन्ना, पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल विकास मेहता, राजनीतिक सचिव हरिंदर सिंह, सोनू वालिया, गैरी वालिया, पार्षद गुरमीत नागपाल, पार्षद अमरीश कालिया, अमरीश लुंबा, तरुण लुंबा, विकास कपूर, गगन वर्मा, हरमेश लोटे, संजय विजन, राहुल गर्ग बावा , आशीष गर्ग, विशाल कौशल, दीपक कपूर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी