Mini Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में मिनी लाकडाउन के दौरान कई दुकानें खुली, सड़काें पर ट्रैफिक

पंजाब में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए सरकार ने पांच दिन का मिनी लाकडाउन एवं दो दिन का कर्फ्यू लगा रखा है। इसमें आवश्यक वस्तुओं सेवाओं के अलावा हार्डवेयर शराब के ठेके इत्यादि को छूट है। इसी छूट की आड़ में कई दुकानदार कारोबार कर रहे हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:27 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:11 PM (IST)
Mini Lockdown in Ludhiana : लुधियाना में मिनी लाकडाउन के दौरान कई दुकानें खुली, सड़काें पर ट्रैफिक
लुधियाना में आधे शटर के साथ खोली हुई दुकान।

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए सरकार ने पांच दिन का मिनी लाकडाउन एवं दो दिन का कर्फ्यू लगा रखा है। इसमें आवश्यक वस्तुओं सेवाओं के अलावा हार्डवेयर, शराब के ठेके इत्यादि को छूट है। इसी छूट की आड़ में कई दुकानदार भी लुक छिप कर अपना कारोबार कर रहे हैं। दुकानदार एवं उनके स्टाफ के सदस्य दुकानों के आसपास ही मंडरा रहे हैं। ग्राहक आने पर उसे शटर खोल कर सामान मुहैया कराया जा रहा है।

बाजाराें में गैर जरूरी दुकानें बंद

शहर के प्रमुख चौड़ा बाजार, घुमार मंंडी, माल रोड, माॅडल टाउन, दुगरी, गुड़ मंडी, सराफा बाजार, दाल बाजार इत्यादि में गैर जरूरी दुकानें बंद हैं। इसके अलावा बस स्टैंड से बसें भी सवारियों को लेकर चल रही हैं। रेलवे स्टेशन पर लोगों की थर्मल जांच की जा रही है। इसके अलावा सब्जी मंडी में आढ़तियों की ओर से सब्जी एवं फल की खरीद व बिक्री का सिलसिला जारी है।

सड़कों पर ट्रैफिक सामान्य

उधर, सड़कों पर ट्रैफिक सामान्य है। लोग बेखौफ इधर-उधर घूम रहे हैं। पुलिस ने कई जगह नाकाबंदी की है, कहीं-कहीं मौके पर ही लोगों की कोरोना जांच भी की जा रही है। लोगों का तर्क है कि इस तरह के लाकडाउन से संक्रमण कम नहीं होगा। गाैरतलब है कि पंजाब के लुधियाना जिले में काेराेना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Facebook पर हुई दाेस्ती ने की जिंदगी बर्बाद, शादी का झांसा देकर NRI ने तलाकशुदा महिला से किया दुष्कर्म; आठ लाख ठगे

यह भी पढ़ें-इंसानियत शर्मसार: लुधियाना में कोरोना संक्रमित नौकर के शव को श्मशानघाट में छोड़ भागा मालिक, पुलिस ने बुलाकर किया अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें-Oxygen Da Langar: लुधियाना के गुरुद्वारा आलमगीर में रूस से पहुंचे नौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, काेराेना संक्रमित मरीजों का हाेगा फ्री इलाज

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी