पशुओं के लिए रखी पराली में लगी आग

दोराहा की अड़ाचा कॉलोनी में रहते कुछ परिवार दूध का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने अपने पशुओं के चारे के लिए लाखों रुपये की पराली खरीदकर रखी थी जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी पराली को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:10 PM (IST)
पशुओं के लिए रखी पराली में लगी आग
पशुओं के लिए रखी पराली में लगी आग

संसू, दोराहा : दोराहा की अड़ाचा कॉलोनी में रहते कुछ परिवार दूध का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने अपने पशुओं के चारे के लिए लाखों रुपये की पराली खरीदकर रखी थी, जिसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी पराली को अपनी चपेट में ले लिया और पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचे।

मामले की जानकारी मिलते ही हलका विधायक लखबीर सिंह लक्खा पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ दुख प्रकट किया। पीड़ित परिवारों के सोनू और अहमद अली ने बताया कि अचानक पराली में आग लगने से करीब 4-5 लाख का नुकसान हो गया है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है। इस मौके मुख्य रूप से दोराहा नगर कौंसिल के प्रधान सुदर्शन शर्मा पप्पू, बन्रत सिंह, मनदीप मांगट, राजिदर गहीर, रिकी वेक्टर, बॉबी तिवारी, सुखदेव सिंह, अजय कुमार, एसएचओ नछत्तर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी