मिड टर्म टेस्ट का प्रश्न पत्र दूसरे दिन भी लीक, नकल विरोधी फ्रंट ने शिक्षा सचिव व मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से ली जा रही सितंबर मिड टर्म परीक्षा का प्रश्न पत्र मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी लीक हो गया। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और सवालों के जवाब एक यू-ट्यूब चैनल एजूकेशन अदा 796 पर दिखा दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:22 AM (IST)
मिड टर्म टेस्ट का प्रश्न पत्र दूसरे दिन भी लीक, नकल विरोधी फ्रंट ने शिक्षा सचिव व मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
मिड टर्म टेस्ट का प्रश्न पत्र दूसरे दिन भी लीक, नकल विरोधी फ्रंट ने शिक्षा सचिव व मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से ली जा रही सितंबर मिड टर्म परीक्षा का प्रश्न पत्र मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी लीक हो गया। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और सवालों के जवाब एक यू-ट्यूब चैनल 'एजूकेशन अदा 796' पर दिखा दिए गए। मंगलवार को कक्षा छठी का सामाजिक शिक्षा, सातवीं का साइंस, आठवीं का अंग्रेजी, नौवीं का गणित और दसवीं कक्षा का हिदी का पेपर था। कक्षा सातवीं के साइंस, नौवीं कक्षा के गणित और बारहवीं कक्षा का पंजाबी का प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जब अध्यापकों ने वायरल लिक पर अपलोड किए प्रश्न पत्रों के साथ पीएसईबी के प्रश्न पत्रों को मिलान किया तो दोनों के सवाल एक समान थे। नकल विरोधी अध्यापक फ्रंट ने सोमवार को पहला प्रश्न पत्र लीक होने के बाद शिक्षा विभाग के सचिव और जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी को लिखित शिकायत दी थी। इस पर कार्रवाई न होने के बाद मंगलवार को डीजीएसई, शिक्षा मंत्री, पीएसईबी चेयरमैन, शिक्षा विभाग के सचिव को ईमेल के जरिये शिकायत भेजी है। शिकायत की कापी मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। नकल विरोधी टीचर्स फ्रंट के अध्यक्ष सुखदर्शन सिंह का कहना है कि परीक्षा में बैठने के बाद 15 मिनट में छात्र उत्तर पुस्तिका सौंप दे रहे हैं। यह एक गंभीर मसला है। विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

प्रश्न पत्र में बदलाव का मैसेज भी हुआ वायरल :

इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक और मैसेज वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि प्रश्न पत्र लीक होने के बाद शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा से आधा घंटा पहले प्रश्न पत्रों में बदलाव किया है। स्कूलों को अब प्रश्न पत्र ईमेल से भेजे जाएंगे। यह मैसेज सही है या फर्जी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी