Ludhiana Coronavirus Vaccination: पहली व दूसरी डोज लगने के बाद मैसेज नहीं आने पर घबराएं नहीं, इस तरह मिलेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में बहुत से लोगों को न तो पहली डोज लेने पर मैसेज आ रहा है और न ही दूसरी। ऐसे में परेशान लोग आनलाइन सर्टिफिकेट के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों के चक्कर काट रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:17 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:17 AM (IST)
Ludhiana Coronavirus Vaccination: पहली व दूसरी डोज लगने के बाद मैसेज नहीं आने पर घबराएं नहीं, इस तरह मिलेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
लाेगाें काे वैक्सीनेशन के मैसेज नहीं आ रहे हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, [आशा मेहता]। जिले में ऐसे कई लोगाें काे पहली व दूसरी डोज लगवाने के बाद वैक्सीनेशन के मैसेज नहीं आ रहे हैं। लोगों को आनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि टीकाकरण के बाद मोबाइल फोन पर एक मैसेज आता है, जिसमें लाभार्थी का नाम, वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी के साथ एक लिंक दिया होता है।

लिंक पर क्लिक करने मांगी गई जानकारी काे लिखने पर पहली डोज का सर्टिफिकेट मिल जाता है, उसके बाद दूसरी डोज लगने पर दोबारा से मैसेज आता है और फिर लिंक आता है। उस लिंक पर क्लिक करके जानकारी देने के बाद दूसरी डोज का सर्टिफिकेट मिल जाता है। लेकिन, जिले में बहुत से लोगों को न तो पहली डोज लेने पर मैसेज आ रहा है और न ही दूसरी। ऐसे में परेशान लोग आनलाइन सर्टिफिकेट के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों के चक्कर काट रहे हैं।

परेशान लोग आनलाइन सर्टिफिकेट के लिए काट रहे चक्कर

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा का कहना है कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।अगर वैक्सीनेशन का मैसेज नहीं आया, तो भी मोबाइल नंबर के जरिये वैक्सीनेशन का आनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी को सबसे पहले डब्ल्यूडल्लयूडबल्यूड डा. कोविन डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर जाना है। पोर्टल पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रजिस्टर या साइन इन यूअर सेल्फ के आप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह हाेगा पूरा प्राेसेस

इसके बाद सामने स्क्रीन पर आप्शन आएगी कि रजिस्ट्रर और साइन इन फार वैक्सीनेशन और इसके नीचे एक कालम आएगा। उस कालम में अपना वह मोबाइल नंबर लिखना है, जो वैक्सीनेशन की रजिस्ट्रेशन करवाने के दौरान दिया था। नंबर लिखते ही गेट ओटीपी का आप्शन आएगा। इस आप्शन पर क्लिक करते ही आगे फिर एक आप्शन ओटीपी वैरिफिकेशन आएगा।

जहां लिखा होगा कि मैसेज के जरिये फोन नंबर पर भेजे गए ओटीपी को लिखे।जैसे ही ओटीपी नंबर को लिखेंगे, तो फिर वैरिफाई एंड प्रोसेड का आप्शन आएगा। इस आप्शन पर क्लिक करते ही आगे अकाउंट डिटेल शो करेगी। जिसमें पहली डोज और दूसरी डोज की जानकारी होगी। दूसरी डोज के नीचे सर्टिफिकेट का आप्शन आएगा।उस आप्शन पर क्लिक में फाइनल सर्टिफिकेट फॉर कोविड 19 वैक्सीनेशन आ जाएगा। जब हम इस पर क्लिक करेंगे, तो हमारे सामने आनलाइन सर्टिफिकेट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इस तरह हमें आनलाइन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी