सन्मति विमल जैन स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

12वीं कक्षा के घोषित किए गए परिणाम में पोजिशन हासिल करने वाले सन्मति विमल जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल की ओर से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:44 PM (IST)
सन्मति विमल जैन स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान
सन्मति विमल जैन स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

संवाद सहयोगी,जगराओं : 12वीं कक्षा के घोषित किए गए परिणाम में पोजिशन हासिल करने वाले सन्मति विमल जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल की ओर से सम्मानित किया गया।

प्रिसिपल शशि जैन ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए नतीजों मे सन्मति विमल जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्रापत कर पास हुए हैं। स्कूल का नतीजा 100 फीसद रहा। कामर्स ग्रुप मे अनिकेत मल्होत्रा ने 98.8 फीसद अंक लेकर पहला स्थान, एलिजा कपूर,और गगनदीप सिंह ने 96 फीसद अंक लेकर दूसरा,स्नेहा गुप्ता तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस ग्रुप मे भारती ने 97.8 फीसद अंको से पहला स्थान ,भूमिका ने 96.6 फीसद अंको से दूसरा और सुखमनप्रीत ने 96.4 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। आ‌र्ट्स ग्रुप मे भाविका गोयल ने 94.2 फीसद अंक लेकर पहला ,तरुण गर्ग ने 93.8 फीसद अंक लेकर दूसरा और मासूम अली ने 93.6 फीसद अंको से तीसरा स्थान हासिल किया। इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्रधान रमेश जैन, उप-प्रधान कांता सिगला, सेक्रेटरी महावीर जैन,मैनेजर राकेश जैन और प्रिसिपल शशि जैन ने सभी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस मौके वाईस प्रिसिपल अनीता जैन, नवदीप बावा, सनी पासी, मनप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, नेहा शर्मा, नरिदर कौर, नवजीत शर्मा, कुलविदर कौर के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी