LED Lights Dispute: लुधियाना में एलइडी लाइटस काे लेकर रोज गार्डन में मीटिंग शुरू, मेयर ने एक हफ्ते में मांगी रिपाेर्ट

LED Lights Dispute शहर में स्ट्रीट लाइ़ट्स के मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है। शनिवार काे मेयर बलकार संधू व कमिश्नर ने पार्षदों से रिपोर्ट ली। इस दाैरान कई वार्डों में कम प्वाइंट्स मिले। इस मुद्दे पर मेयर बुधवार को हाउस की मीटिंग बुला सकते हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:31 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:31 AM (IST)
LED Lights Dispute: लुधियाना में एलइडी लाइटस काे लेकर रोज गार्डन में मीटिंग शुरू, मेयर ने एक हफ्ते में मांगी रिपाेर्ट
शहर में स्ट्रीट लाइ़ट्स के मुद्दे पर राजनीति गर्माई। (जागरण)

जागरण संवाददाता। LED Lights Dispute: शहर में स्ट्रीट लाइ़ट्स के मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है। शनिवार काे मेयर बलकार संधू व कमिश्नर ने पार्षदों से रिपोर्ट ली। इस दाैरान कई वार्डों में कम प्वाइंट्स मिले। इस मुद्दे पर मेयर बुधवार को हाउस की मीटिंग बुला सकते हैं। मेयर के वार्ड में 144 लाइट्स कम है। निर्मल सिंह एसएस के वार्ड में 500 लाइट्स कम हैं। मेयर ने एक हफ्ते तक अफसरों से रिपोर्ट मांगी है।

लुधियाना के राेज गार्डन में आयाेजित बैठक में माैजूद पार्षद। (जागरण)

गाैरतलब है कि इससे दाे दिन पहले बैठक में सभी दलों के पार्षदों ने कंपनी की कारगुजारी पर सवाल उठाए और कंपनी के पास इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की बात कही था। हालांकि कंपनी प्रतिनिधि पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर होने की बात करते रहे थे। यह मामला पिछले कई दिनाें से शहर में चर्चा का कारण बना है। बैठक में पार्षदों ने कंपनी के कांट्रैक्ट को टर्मिनेट करने की सलाह भी दी। जिस पर मेयर बलकार सिंह संधू ने कहा कि पहले कंपनी के कर्मचारियों, मशीनरी व शहर में लगी लाइट्स की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और साथ ही इस संबंध में सरकार के कानूनी सलाहकार से कानूनी राय ली जाएगी।

यह भी पढ़ें-लुधियाना के बड़े कारोबारी की बहू आधी रात काे प्रेमी संग मना रही थी रंगरलियां; परिवार ने रंगे हाथ पकड़ की दाेनाें की धुनाई

पूरा नहीं है इंफ्रास्ट्रक्चर

पार्षद ममता आशु ने बताया कि कंपनी का दावा है कि उनके पास 42 टीमें फील्ड में काम कर रही हैं। इसके अलावा कंपनी के पास मात्र दो हाइड्रोलिक मशीनें हैं। उनका कहना है कि शहर में 95 वार्ड हैं और कंपनी के पास उसके हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। उन्होंने मेयर को कहा कि कंपनी की कारगुजारी से कोई पार्षद संतुष्ट नहीं है। इसलिए इन्हें जल्द हटाया जाए।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में प्रेमी जीजा के साथ मिलकर किया पति का कत्ल, अवैध संबंधों में बन रहा था रोड़ा; झाड़ियों में फेंक दिया शव

chat bot
आपका साथी