समाज भलाई के कार्य ही अरोड़वंश परिवार का लक्ष्य :अरविदर

सर्कुलर रोड स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में अरोड़ वंश परिवार की बैठक प्रधान राम नारायण रामा व अरविदर सिंह टोनी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:07 PM (IST)
समाज भलाई के कार्य ही अरोड़वंश परिवार का लक्ष्य :अरविदर
समाज भलाई के कार्य ही अरोड़वंश परिवार का लक्ष्य :अरविदर

संसू, लुधियाना। सर्कुलर रोड स्थित अरोड़वंश धर्मशाला में अरोड़ वंश परिवार की बैठक प्रधान राम नारायण रामा व अरविदर सिंह टोनी की अध्यक्षता में हुई। मीटिग में नकोदर, फगवाड़ा, नवांशहर आदि शहरों से अरोड़वंश परिवार से संबंधित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मीटिग को संबोधित करते हुए अरविदर सिंह टोनी ने कहा कि परिवार का एक ही लक्ष्य है दवाई, पढ़ाई और सफाई। कोई भी जरूरतमंद इंसान दवाई के बिना, कोई भी जरूरतमंद बच्चा पढ़ाई के बिना ना रहे। इसके साथ आम जनता को सफाई के लिए जागरूक करना भी परिवार का लक्ष्य है। पर्यावरण को बचाने के लिए सफाई बहुत जरूरी है। मीटिग में सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए। मीटिग में परिवार की सदस्यता ग्रहण करने के लिए नियम आदि भी बनाए गए। राम नारायण रामा ने कहा कि अरोड़वंश परिवार की ओर से जल्द ही एक वकीलों का पैनल बनाया जा रहा है। इसमें अरोड़ा परिवार से संबंधित लोगो को कानूनी सलाह मुफ्त दी जाएगी। इस अवसर पर प्रेम ग्रोवर, चंद्र सेतिया, अनिल गोगना , शिव कुमार अरोड़ा, जगदीश सेतिया, मंगत राय,निर्मल बिट्टू, विजयजीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी