लुधियाना में पेट्रोल की बोतल लेकर सास-ससुर संग टंकी पर चढ़ा मेरठ का युवक, पिता को घर ले जाने पर अड़ा

मलौद के गांव गौंसला में बुधवार सुबह करीब आठ बजे मेरठ का रहने वाला हिमांशु शर्मा पेट्रोल की बोतल लेकर सास व ससुर के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसकी मांग थी कि इलाके के एक धार्मिक स्थल पर रहने वाला उसका पिता उनके साथ वापस मेरठ चले।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:32 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:32 AM (IST)
लुधियाना में पेट्रोल की बोतल लेकर सास-ससुर संग टंकी पर चढ़ा मेरठ का युवक, पिता को घर ले जाने पर अड़ा
हिमांशु शर्मा पेट्रोल की बोतल लेकर सास व ससुर के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। (जागरण)

खन्ना, (लुधियाना) जेएनएन। मलौद इलाके के गांव गौंसला में बुधवार सुबह करीब आठ बजे मेरठ का रहने वाला हिमांशु शर्मा पेट्रोल की बोतल लेकर सास व ससुर के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसकी मांग थी कि इलाके के एक धार्मिक स्थल पर रहने वाला उसका पिता उनके साथ वापस मेरठ चले। वह आरोप लगा रहा था कि धार्मिक स्थल स्थान के लोग ऐसा नहीं होने दे रहे हैं। उसका कहना था कि पिता राजिंदर प्रसाद उसके साथ रहते थे। वह गांव गौंसला में एक धार्मिक स्थल पर आते थे। एक माह पहले वह गांव में एक किसान के घर पर रहने लगे। वह उन्हें लेने आया लेकिन वह वापस नहीं गए।

धार्मिक स्थल के लोगों ने उन्हें रोक दिया। पुलिस के पास शिकायत की तो इसे घरेलू मामला कहकर टाल दिया। अपनी मांग पूरी करवाने के लिए गांव के किसी व्यक्ति ने उसे पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ने की सलाह दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विकासदीप, इंस्पेक्टर करनैल सिंह और एसएचओ अमृतपाल सिंह ने तीनों को टंकी से उतारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। बाद में पिता के कहने पर वह दोपहर करीब डेढ़ बजे नीचे उतर आए।

यह भी पढ़ें-GST Intelligence Raid In Ludhiana: फर्जी फर्में बना 630 करोड़ की बोगस बिलिंग करने पर कारोबारी गिरफ्तार, 98 करोड़ का लगाया चूना

पिता के खाते में लाखों रुपये जमा

बताया जा रहा है कि हिमांशु के 80 वर्षीय पिता के मेरठ में बैंक खाते में 22.80 लाख रुपये जमा हैं। इन रुपयों को गौंसला के परिवार ने अहमदगढ़ के बैंक खाते में जमा कर लिया है। एसडीएम पायल के सामने पिता और पुत्र ने बयान दर्ज करवाए हैं। इसके बाद राजिंदर प्रसाद अपनी मर्जी के साथ कहीं भी जा सकते हैं। उन्हें जबरन किसी के साथ नहीं भेजा जा सकता।

यह भी पढ़ें-तेलगु भाषा की एबीसीडी नहीं पता, फिर भी पंजाब के जसकरण ने फिल्म Time Pass में की प्लेबैक सिंगिंग

chat bot
आपका साथी