निगम की डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनीः 21 जुलाई के बाद बुड्ढा नाले में गोबर बहाया तो होगी कार्रवाई

नगर निगम सीमा के बाहर भामियां के 32 डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है। डायेरक्टर ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेंट चेंज आइएएस अधिकारी काहन सिंह पन्नू ने बैठक की।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:10 AM (IST)
निगम की डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनीः 21 जुलाई के बाद बुड्ढा नाले में गोबर बहाया तो होगी कार्रवाई
निगम की डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनीः 21 जुलाई के बाद बुड्ढा नाले में गोबर बहाया तो होगी कार्रवाई

लुधियाना, जेएनएन। नगर निगम सीमा के बाहर भामियां के 32 डेयरी संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है। डायेरक्टर ऑफ एनवायरमेंट एंड क्लाइमेंट चेंज आइएएस अधिकारी काहन सिंह पन्नू ने भामियां कलस्टर डेयरी संचालकों के साथ शनिवार को बैठक की।

इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि पहले ही आपको बहुत समय दे दिया गया है। अब 21 जुलाई के बाद बुड्ढा नाले में गोबर और डेयरी का दूषित पानी गिराया तो कार्रवाई होगी। डेयरी का गोबर और पानी गिराने का इंतजाम खुद करना होगा। इसके लिए प्रोजेक्ट बनाकर संबधित विभाग को देना होगा। ऐसा न होने पर डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई से गुरेज नहीं किया जाएगा। पन्नू ने डेयरी संचालकों को कहा कि यह आखिरी डेडलाइन है, क्योंकि इससे पहले कई बार चेतावनी दी गई पर इसका अभी तक कोई असर नहीं दिखा।

बुड्ढा नाले की सफाई प्राथमिकता

पंजाब सरकार की सख्त हिदायत है कि बुड्ढा नाले की सफाई प्राथमिकता से होनी चाहिए। इसमें सबसे बड़ी बाधा डेयरी संचालक बन रहे है। ऐसे में उनको गोबर व डेयरी निकासी के पानी के ट्रीटमेंट का खुद इंतजाम करना होगा। मीटिंग में मौजूद पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी संदीप बहल ने बताया कि बुड्ढा नाले के आसपास तीन डेयरी कलस्टर है। ताजपुर रोड़ व हैबोवाल वाला कलस्टर नगर निगम की सीमा में है जबकि भामियां का डेयरी कलस्टर नगर निगम सीमा से बाहर है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी