ब्रांड बिल्डिंग के मंत्र से रिटेल गुरुज ने दिखाया कारोबार का सुनहरा कल

होटल पार्क प्लाजा में शुरू हुए दो दिवसीय रिटेल गुरु कार्यक्रम में माहिरों ने दिए। कैरियर कंपास के डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. दिनेश नागपाल ने रिटेलरों को ब्रांड बिल्डिंग के मंत्र से कारोबार का सुनहरा कल दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 02:26 PM (IST)
ब्रांड बिल्डिंग के मंत्र से रिटेल गुरुज ने दिखाया कारोबार का सुनहरा कल
ब्रांड बिल्डिंग के मंत्र से रिटेल गुरुज ने दिखाया कारोबार का सुनहरा कल

राजीव शर्मा, लुधियाना : दुनिया में व्यापार करने के तरीके तेजी से बदल रहे हैं। अपने कारोबार को रफ्तार देकर ही इस तेजी के साथ कदमताल मिलाया जा सकता है। इसके लिए अपनी सोच को बदलना होगा, तकनीक को अपनाना होगा, मॉडर्न व‌र्ल्ड का हिस्सा बनना होगा और बाजार की चुनौतियों से निपटने के उपाय करने होंगे। तभी कामयाबी के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। प्रतिस्पर्धात्मक मार्केट में कुछ नया, कुछ अलग करके बुलंदियों को छूने की अनेक मिसालें मौजूद हैं। एक मुकाम पाने के लिए कारोबार की रणनीति में बदलाव करना होगा। अपने ब्रांड को मजबूत करना होगा इसके लिए विज्ञापन को कारोबार का हिस्सा बनाना होगा। यह मंत्र अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी रिटेलरों को बुधवार होटल पार्क प्लाजा में शुरू हुए दो दिवसीय रिटेल गुरु कार्यक्रम में माहिरों ने दिए। कैरियर कंपास के डायरेक्टर एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. दिनेश नागपाल ने रिटेलरों को ब्रांड बिल्डिंग के मंत्र से कारोबार का सुनहरा कल दिखाया। शहर के होटल पार्क प्लाजा में शुरू हुए रिटेल गुरुज को लेकर रिटेलरों में खासा उत्साह था। दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ रिटेल गुरुज का शुभारंभ

दैनिक जागरण के एरिया मैनेजर बीके झा, रिटेल गुरुज के हेड जितेन मल्होत्रा, लुधियाना के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र सिंह भाटिया, मार्केटिंग मैनेजर संदीप कुमार, एड फैक्ट्री के विपिन वधवा, मानस साइकोलॉजी अस्पताल के डॉ. अंशुल महाजन, स्पाइस क्यूब के एमके मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर रिटेल गुरुज का शुभारंभ किया। तेजी से संगठित हो रहा रिटेल मार्केट

रिटेल गुरुज ने समझाया कि रिटेल मार्केट तेजी से संगठित हो रहा है। वर्ष 2006 में पांच सौ सुपर मार्केट थी, जबकि वर्ष 2016 में ये बढ़कर 8500 पर पहुंच गई। अभी संगठित रिटेल की हिस्सेदारी आठ फीसद है, जबकि 2020 में यह बढ़कर 24 फीसद हो जाएगी। साफ है कि असंगठित बाजार की हिस्सेदारी लगातार कम हो रही है। छोटे रिटेलरों को भी मल्टीब्रांड कंपनियों के साथ लोहा लेना पड़ रहा है। अब कंपीटीटर पड़ोसी दुकानदार नहीं, बल्कि यूएस में बैठा कारोबारी भी है, लेकिन उनसे घबराने की बजाए अपने कारोबार करने के स्टाइल में और अपने माइंड सेट में बदलाव करना होगा। संभावनाओं से भरे बाजार का हिस्सा है रिटेलर

रिटेल गुरुज ने समझाया कि वर्ष 2017 में रिटेल बाजार 45 लाख करोड़ का था, जोकि 2021 में बढ़ कर 85 लाख करोड़ का होगा। साफ है कि रिटेलर संभावनाओं से भरे बाजार का हिस्सा है। संगठित रिटेल बाजार की ग्रोथ बीस फीसद है, जबकि ओेवरऑल रिटेल बाजार की ग्रोथ केवल 12 फीसद है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में रिटेल की हिस्सेदारी दस फीसद है, जबकि आठ फीसद रोजगार इसी क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में वर्ष 2000 से लेकर 2016 तक 58 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आया।

तमाम चुनौतियों के बावजूद रिटेल बाजार को खतरा नहीं

रिटेल गुरुज में यह समझाया गया कि भारत अमीर हो रहा है। लोगों की डिस्पोजेबल आय लगातार बढ़ रही है। परचेजिंग पावर बढ़ रही है। नतीजतन लोग खरीदारी कर रहे हैं। साफ है कि रिटेल बाजार में सभी कारोबारियों के लिए जगह है। ऑनलाइन, मल्टी ब्रांड कंपनियों के आने के बावजूद छोटे रिटेल स्टोर में ग्रोथ बनी रहेगी। देश ही नहीं विदेशों में भी छोटे रिटेल स्टोर कामयाबी से कारोबार में सफलता के आयाम छू रहे हैं।

तेजी से बदल रहा है सिनेरियो

रिटेल बाजार का सिनेरियो तेजी से बदल रहा है। डिजिटलाइजेशन हो रहा है। ग्राहक की जागरुकता के साथ ब्रांड का महत्व बढ़ रहा है। इसके लिए बकायदा रणनीति बना कर आगे बढ़ना होगा। बेहतर मार्केटिंग तकनीक अपनानी होंगी। मंत्र साफ है कि जो दिखता है वो बिकता है।

कैसे बनाया जा सकता है ब्रांड

माहिरों का तर्क है कि विज्ञापन के जरिए उत्पाद की जानकारी लोगों तक पहुंचानी होगी। प्रिंट में विज्ञापन देना अन्य माध्यमों के जरिए काफी सस्ता है। दूसरे उत्पाद को मार्केट में बेहतर ढंग से प्लेस करना होगा। क्वालिटी पर फोकस करना होगा। कस्टमर सर्विस मजबूत करनी होगी। इन सब में ज्यादा खर्च की भी जरूरत नहीं है।

डिजिटलाइजेशन का हिस्सा बनना होगा

मजबूत रिटेलर बनने के लिए बदलते परिवेश में डिजिटलाजेशन का हिस्सा बनना होगा। इसके लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा मुहैया करानी होगी। स्मार्ट रिटेलर बनने के टिप्स

परचेज को स्मार्ट बनाना होगा। इससे लागत को कम किया जा सकता है। इनवेंटरी को बेहतर ढंग से मैनेज करना होगा। केवल जरूरत के अनुसार की इनवेंट्री प्रबंधन करना होगा। दूसरे बाजार में आ रहे बदलाव एवं ट्रेंड के अनुसार ही खुद को वक्त वक्त पर तैयार करना होगा और उसी हिसाब से प्लानिंग करनी होगी। लुधियाना के रिटेल बाजार में भी आ रही ग्रोथ

देश के साथ लुधियाना का रिटेल बाजार भी ग्रो कर रहा है। बड़ी संख्या में विदेशों में रह रहे अनिवासी भारतीय यहां आकर शॉपिंग करते हैं। इसके अलावा देश ही नहीं विश्व के तमाम बड़े ब्रांड लुधियाना के मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। आप भी बन सकते हैं रिटेल गुरुज का हिस्सा

दैनिक जागरण रिटेल गुरु का हिस्सा आप भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे विज्ञापन विभाग के मैनेजर संदीप कुमार के साथ उनके मोबाइल नंबर 8558858013 पर संपर्क कर सकते हैं और इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी