किदवई नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर समागम

हिद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर किदवई नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरबाणी कीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 02:24 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 02:24 AM (IST)
किदवई नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर समागम
किदवई नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर समागम

संस, लुधियाना : हिद की चादर गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर किदवई नगर के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरबाणी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रागी जत्थों व कथावाचकों ने गुरबाणी से गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य मेहमान एडवोकेट जितेंद्र खुराना को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरबीर सिंह, ज्ञानी एकम सिंह, एडवोकेट जितेंद्र खुराना, गुरदयाल सिंह, लखबीर सिंह, हरजीत सिंह आदि शामिल थे। समागम में सिख इतिहास से करवाया अवगत

खन्ना में शिरोमणि संत नामदेव जी सभा में चार साहिबजादों, माता गुजरी व सिखों की अतुल्य शहादतों को समर्पित तीन पड़ावों में समागम करवाए जा रहे हैं। पहले पड़ाव में बाबा बेअंत सिंह जी टिब्बी साहिब वालों ने कुर्बानियों से भरे सिख इतिहास संबंधी जानकारी दी। फिर मानवता की चढ़दी कला के लिए अरदास की गई। इसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई। इस मौके संत नामदेव सभा खन्ना के प्रधान करमजीत सिंह, कैशियर खुशकरण सिंह, दविंदर सिंह मोहल, गुरमीत सिंह, गुरदर्शन सिंह, भाग सिंह, परमिन्दर सिंह भंबरा, ज्ञान कौर, हरदीप कौर, गुरमीत कौर, करनैल कौर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी