लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली पर कार्यक्रम, ट्रस्ट समेत कई गणमान्य प्रतिमा के सामने हुए नतमस्तक

लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर के पैतृक घर नौघरा में शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से कार्यक्रम करवाया गया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शहीद की याद में हवन करवाया। हर साल यहां भव्य कार्यक्रम होते रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण इस बार सिर्फ हवन किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:46 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:46 PM (IST)
लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली पर कार्यक्रम, ट्रस्ट समेत कई गणमान्य प्रतिमा के सामने हुए नतमस्तक
शहीद सुखदेव थापर के पैतृक घर नौघरा में हवन यज्ञ करते हुए ट्रस्ट के सदस्य।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में शहीद सुखदेव थापर के पैतृक घर नौघरा में शहीद सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से कोरोना संक्रमण के कारण कोई विशेष कार्यक्रम स्थापित नहीं किया गया। लेकिन ट्रस्ट के पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य शहीद की प्रतिमा के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। ट्रस्ट की तरफ से कोरोना वारियर्स को किट बांटी जा रही हैं। जिसमें उन्हें कोरोना से बचाव से संबंधित सामग्री दी जा रही है। ट्रस्ट के पदाधिकारी शहीद की याद में हवन कर रहे हैं। शहीद के जन्म दिन पर हवन करने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है। यही नहीं हर साल यहां भव्य कार्यक्रम होते रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण इस बार सिर्फ हवन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Ludhiana Black Fungus ALERT! लुधियाना में ब्लैक फंगस, चपेट में आए कोरोना को मात देने वाले 20 लोग, कुछ की आंखें व जबड़े निकाले

ट्रस्ट के प्रमुख अशोक थापर, संजीव थापर गोरा, त्रिभुवन थापर समेत पदाधिकारी हवन में आहुतियां डाल रहे हैं। शहीद की प्रतिमा को नमन करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रमुख दलबीर नंदा, सुखदेव जिला के संघचालक राकेश, कार्यवाह नितिन, सह कार्यवाह कमल, पवन गर्ग व अन्य भी उपस्थित रहे। अशोक थापर ने बताया कि शहीद सुखदेव थापर के पैतृक घर पर हर साल उनका जन्म दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शहीद का यह घर राष्ट्र की धरोहर है लेकिन अब भी यह प्रशासनिक व सरकार की उपेक्षा का शिकार है।़

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी