लुधियाना में अवैध कब्जाधारकाें पर कसेगा शिकंजा, मार्केट कमेटी ने सेलिब्रेशन प्लाजा सहित कई काे भेजा नोटिस

मार्केट कमेटी ने गिल रोड दाना मंडी शाप नंबर 52 न्यू जेकेएम टायर कंपनी गिल रोड दाना मंडी बूथ नंबर 24-25 अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी दाना मंडी गिल रोड सेलिब्रेशन प्लाजा दाना मंडी गिल रोड आमंत्रण विला को नोटिस जारी किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:58 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 12:58 PM (IST)
लुधियाना में अवैध कब्जाधारकाें पर कसेगा शिकंजा, मार्केट कमेटी ने  सेलिब्रेशन प्लाजा सहित कई काे भेजा नोटिस
मार्केट कमेटी ने गिल रोड दाना मंडी शाप नंबर 52 न्यू जेकेएम टायर कंपनी को नोटिस जारी किया है।

लुधियाना, जेएनएन। मार्केट कमेटी ने गिल रोड दाना मंडी शाप नंबर 52 न्यू जेकेएम टायर कंपनी, गिल रोड दाना मंडी बूथ नंबर 24-25 अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी, दाना मंडी गिल रोड सेलिब्रेशन प्लाजा, दाना मंडी गिल रोड आमंत्रण विला को नोटिस जारी किया है। मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने सेलिब्रेशन प्लाजा और आमंत्रण विला को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दाना मंडी गिल रोड की जगह पर नाजायज तौर पर मैरिज पैलेस का निर्माण किया हुआ है। इसके अलावा दाना मंडी की पार्किंग की जगह पर नाजायज शेड लगाकर कब्जा किया हुआ है। इस तरह करके पंजाब मंडी बोर्ड के नियमों की उलंघना की जा रही है तथा विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इसके तहत गंभीर नोटिस लिया गया है और इस नाजायज कब्जे को तुरंत हटाने के आदेश जारी किए जाते है। अन्यथा नियमानुसार बनती कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदाव वह खुद होंगे। अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि गिल रोड दाना मंडी की पार्किंग की जगह पर नाजायज रेता बजरी रख कर नाजायज कब्जा किया हुआ है।

न्यू जेकेएम टायर कंपनी को भी नोटिस जारी

न्यू जेकेएम टायर कंपनी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दाना मंडी की पार्किंग की जगह पर टायर रखकर नाजायज कब्जा किया हुआ है। इससे उक्त कंपनी द्वारा बोर्ड के नियमों की उलंघना की जा रही है। इसे नाजाय कब्जे को तुरंत हटाया जाए। अगर कब्जे को तुरंत न हटाया गया तो बनती कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।

यह भी पढ़ें-GST Intelligence Raid In Ludhiana: फर्जी फर्में बना 630 करोड़ की बोगस बिलिंग करने पर कारोबारी गिरफ्तार, 98 करोड़ का लगाया चूना

chat bot
आपका साथी