Punjab Train Travel Alert: ​​​​​रेलवे पर काेहरे की मार, फिराेजपुर मंडल की 2 दर्जन ट्रेनें रद, देखें पूरी लिस्ट

पंजाब में पड़ रहे काेहरे से रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हाे रही है। इसके चलते नार्दन रेलवे काे फिराेजपुर मंडल की कई ट्रेनाें काे रद करना पड़ा है। इसके कारण यात्रियाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:20 PM (IST)
Punjab Train Travel Alert: ​​​​​रेलवे पर काेहरे की मार, फिराेजपुर मंडल की 2 दर्जन ट्रेनें रद, देखें पूरी लिस्ट
घने कोहरे के कारण नार्दन रेलवे ने कई ट्रेनाें काे किया रद। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Train Travel Alert: अगर आप आज ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं ताे इसे टाल देना ही बेहतर रहेगा। घने कोहरे के कारण नार्दन रेलवे ने अमृतसर से आवागमन करने वाली एक दर्जन ट्रेनों को 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कैंसिल कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वीरवार सुबह लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनाें का इंतजार करते देखे गए। ठंड के माैसम में स्टेशन पर कम यात्री पहुंचे। कई यात्रियाें काे शादी में शामिल हाेने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार जाना है। इसके चलते लाेगाें काे बसाें में सफर करने काे मजबूर हाेना पड़ा। पंजाब में अगले कुछ दिनाें में धुंध बढ़ने से रेल सेवा प्रभावित हाे सकती है।

यह भी पढ़ें-Weather Update Ludhiana: लुधियाना में 15 साल में पहली बार 1 दिसंबर रहा सबसे ठंडा, दिनभर छाए रहे बादल

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

14674 अमृतसर से जयनगर 14673 जयनगर से अमृतसर 04924 अमृतसर से गोरखपुर-साप्ताहिक 04923 गोरखपुर से अमृतसर- साप्ताहिक 023 57 कोलकाता से अमृतसर- साप्ताहिक 023 58 अमृतसर से कोलकाता साप्ताहिक 02053 हरिद्वार से अमृतसर 02054 हरिद्वार अमृतसर 04537 अमृतसर नंगल धाम 04538 नंगल धाम से अमृतसर 04084 अमृतसर से लखनऊ-साप्ताहिक 046 83 लखनऊ-अमृतसर साप्ताहिक 08104 अमृतसर से टाटानगर-साप्ताहिक

यह भी पढ़ें-Vivah Muhurat 2021: शादियाें के सीजन काे लेकर बाजार में उत्साह, होटल-पैलेस हाउसफुल; जानिये दिसंबर-जनवरी के शुभ मुहूर्त

बारिश से लोगों व फसल को फायदा

पीएयू लुधियाना के मौसम विभाग की प्रमुख प्रभजोत कौर का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बादल छाए हैं। तापमान में गिरावट आई है। दो, तीन व पांच दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। इससे हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश होती है तो स्माग से लोगों को राहत मिलेगी और फसलों को भी लाभ होगा। आने वाले दिनाें में धुंध और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें-उद्यमियों संग आज मंथन करेंगे लुधियाना के पुलिस कमिश्नर, 50 डाक्टरों को सम्मानित करेगी पुलिस पब्लिक फाउंडेशन

chat bot
आपका साथी