सराभा क्लब चैंपियन में सुधार कालेज रनरअप

मालवा के प्रसिद्ध फुटबाल टूर्नामेंट मंगली उच्ची आल ओपन फुटबाल टूर्नामेंट में गुरु हरिगोबिद खालसा कालेज गुरुसर सुधार के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोरोना काल के चलते दो वर्ष के बाद हुए इस टूर्नामेंट में खालसा कालेज सुधार ने वाइएफ क्लब पंजाब दलबीर अकादमी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला जैसी नामी टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:42 PM (IST)
सराभा क्लब चैंपियन में सुधार कालेज रनरअप
सराभा क्लब चैंपियन में सुधार कालेज रनरअप

जागरण संवाददाता, जगराओं : मालवा के प्रसिद्ध फुटबाल टूर्नामेंट मंगली उच्ची आल ओपन फुटबाल टूर्नामेंट में गुरु हरिगोबिद खालसा कालेज गुरुसर सुधार के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कोरोना काल के चलते दो वर्ष के बाद हुए इस टूर्नामेंट में खालसा कालेज सुधार ने वाइएफ क्लब पंजाब, दलबीर अकादमी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला जैसी नामी टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शहीद करतार सिंह सराभा स्पोटर्स क्लब से हुए फाइनल मैच के निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रही। मैच के लिए दिया गया अतिरिक्त समय भी कोई परिणाम नही निकाल सका। अंतिम रूप में पैनल्टी किक द्वारा इस मैच का फैसला हुआ, जिसमें सुधार कालेज दूसरे स्थान पर रहा। खिलाड़ियों की इस जीत से कालेज गर्वनिग काउंसिल के प्रधान मनजीत सिंह गिल, सचिव डा.एसएस थिद, प्रिसिपल प्रो जसवंत सिहं गोराया ने विद्यार्थियों व विभाग मुखी प्रो तेजिदर सिंह, टीम इंचार्ज डा.बलजिदर सिंह, टीम कोच मोहम्मद अकबर, सहायक कोच तरनदीप सिंह को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी