ट्रैक्टर से कुचले गुरुद्वारा सेवादार की इलाज दौरान मौत

ट्रैक्टर द्वारा कुचले गए गुरुद्वारा भैणी साहिब के सेवादार की इलाज के दौरान वीरवार सुबह मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:46 AM (IST)
ट्रैक्टर से कुचले गुरुद्वारा सेवादार की इलाज दौरान मौत
ट्रैक्टर से कुचले गुरुद्वारा सेवादार की इलाज दौरान मौत

जासं, लुधियाना : ट्रैक्टर द्वारा कुचले गए गुरुद्वारा भैणी साहिब के सेवादार की इलाज के दौरान वीरवार सुबह मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची थाना कूमकलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 23 वर्षीय अमरजीत सिंह के रूप में हुई। वो अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।

पुलिस ने उसके पिता बलविदर सिंह के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की। अपने बयान में उसने बताया कि वो गुरुद्वारा भैणी साहिब में सेवादार है और वहीं पर रहता है। उसका बेटा अमरजीत सिंह भी वहीं सेवादार था। 7 अक्टूबर को वहां एक कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्टेज बनाई जा रही थी। जिसके लिए अमरजीत ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लोड करके ला रहा था। रास्ते में एक जगह जमीन उबड़ खाबड़ थी। जहां अचानक अमरजीत ने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया और नीचे गिर गया। ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे एसपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वीरवार सुबह उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी