Suicide In Ludhiana: लुधियाना में 600 रुपये के लिए मिल रही धमकियों से आहत व्यक्ति ने लगाया फंदा

Suicide In Ludhiana शहर में धमकियाें से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगा लिया। हाेकर लाॅकडाउन में केवल टीवी आपरेटर ने मुलाजिम को वेतन नहीं दिया तो घर का राशन खरीदने के लिए उसने कस्टमर से 600 रुपये ले लिए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:02 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:02 PM (IST)
Suicide In Ludhiana: लुधियाना में 600 रुपये के लिए मिल रही धमकियों से आहत व्यक्ति ने लगाया फंदा
शहर में धमकियाें से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगा लिया। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। Suicide In Ludhiana: लाॅकडाउन में केवल टीवी आपरेटर ने मुलाजिम को वेतन नहीं दिया तो घर का राशन खरीदने के लिए उसने कस्टमर से 600 रुपये ले लिए। पता चलने पर केवल आपरेटर ने उसे इतनी धमकियां दीं कि तनाव में आकर उसने घर में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बुधवार देर शाम उसका शव घर में पंखे से परने के सहारे लटकता हुआ मिला।

थाना जमालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान मुंडियां के गुुरु नानक नगर स्थित राम नगर निवासी जगमेल सिंह (45) के रूप में हुई। इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे हरजिंदर सिंह सोनी के बयान पर 174 के तहत कार्रवाई की गई है। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

जिस पर उसने टूटी फूटी भाषा में लिखा कि उसके मालिकों ने डेढ़ महीने से वेतन नहीं दिया था। उसने ग्राहक से 600 रुपये लिए थे। उस सुसाइड नोट को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने पर जो भी कानूनी कार्रवाई बनती होगी, वो की जाएगी। पुलिस को दिए बयान में उसके बेटे ने बताया कि उसके पिता भामियां रोड इलाके के एक केबल आपरेटर के पास नौकरी करते थे। जिसने डेढ़ महीने से वेतन नहीं दिया था। जिसके चलते घर का खर्च नहीं चल पा रहा था।

मजबूरन उसके पिता ने केबल के एक ग्राहक से 600 रुपये ले लिए। इस बात का पता चलने पर केवल आपरेटर ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। बुधवार शाम 6 बजे उसके पिता घर आए। उस समय उसकी दादी कुलवंत कौर तथा सोनी की पत्नी बाहर बरामदे में थीं। जगमेल सिंह ने सोनी की पत्नी को बताया कि वो बेहद परेशान है। उसके बाद वो अपने कमरे में चला गया। करीब 8 बजे जब कुलवंत कौर उसे बुलाने के लिए गई तो अंदर कमरे में पंखे से उसका शव झूल रहा था।

chat bot
आपका साथी