लुधियाना में धूं-धूं कर जला खोह से लदा हुअा ट्रक, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और आग में से जली हुई खो को निकाल करके बाहर फेंका। आग लगने की वजह से ट्रक पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 02:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 02:51 PM (IST)
लुधियाना में धूं-धूं कर जला खोह से लदा हुअा ट्रक, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई
लुधियाना में घोड़ा फैक्ट्री रोड इलाके में चलते ट्रक काे लगी अाग। (जेएनएन)

लुधियाना, जेएनएन। घोड़ा फैक्ट्री रोड इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़ा खोह से लदा ट्रक धू-धू करके जलने लगा। वहां मौजूद लोगों ने पानी और रेत फेंक करके आग बुझाने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने दो गाड़ियों की मदद से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:00 बजे की है। लुधियाना से उत्तर प्रदेश के खेखड़ा इलाके में जाने के लिए एक ट्रक खोह से लदा हुआ खड़ा हुआ था। ओवरलोड ट्रक जैसे ही वहां से चला, अचानक ही ऊपर से जाती बिजली की तारों की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से उसमें आग लग गई।

ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। और आग में जली हुई खो को निकाल करके बाहर फेंका। आग लगने की वजह से ट्रक पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी