बेटे की शादी में व्यस्त था कारोबारी का परिवार, नौकरानी का पति एेसे कर गया कंगाल Ludhiana news

शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर को उसके बेटे की शादी थी। शादी से चार दिन पहले घर की देखभाल के लिए पीरू बंदा मोहल्ला निवासी जीती नाम की महिला को रखा था।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 11:28 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 05:18 PM (IST)
बेटे की शादी में व्यस्त था कारोबारी का परिवार, नौकरानी का पति एेसे कर गया कंगाल Ludhiana news
बेटे की शादी में व्यस्त था कारोबारी का परिवार, नौकरानी का पति एेसे कर गया कंगाल Ludhiana news

लुधियाना, जेएनएन। कारोबारी के घर में घरेलू काम के लिए रखी नौकरानी के पति ने लाखों रुपये के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय कारोबारी व उसका परिवार बेटे की शादी समारोह में व्यस्त थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद आरोपित की पहचान हो सकी। पुलिस ने चूहड़पुर रोड के राम नगर निवासी ठाकुर सिंह की शिकायत पर सलेम टाबरी के मोहल्ला पीरू बंदा निवासी सन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर को उसके बेटे की शादी थी। शादी से चार दिन पहले उसने घरेलू काम औैर घर की देखभाल के लिए पीरू बंदा मोहल्ला निवासी जीती नाम की महिला को रखा था।

19 अक्टूबर को परिवार के सभी सदस्य घर को ताला लगाकर शादी के बाद रखी पार्टी में शामिल होने के लिए रोटरी क्लब चले गए। शाम को पांच बजे जब वो लोग वापस घर लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर पड़ी अलमारी खुली पड़ी थी। चेक करने पर पता चला कि सोने का एक हार, एक जोड़ी टाप्स, एक अंगूठी, सोने के कुछ और जेवरात तथा लाखों रुपये की नकदी चोरी हो चुकी थी। मौके पर पहुंची थाना हैबोवाल पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें आरोपित सन्नी घर में आता और वहां से बाहर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएचओ मोहन लाल ने कहा कि आरोपित की तलाश में रेड की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी