बीसीए चौथे सेमेस्टर में मगनप्रीत कौर रही प्रथम

अमलोह रोड स्थित एएस कालेज फार वुमेन का बीसीए चौथे सेमेस्टर का नतीजा सौ फीसद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:22 AM (IST)
बीसीए चौथे सेमेस्टर में मगनप्रीत कौर रही प्रथम
बीसीए चौथे सेमेस्टर में मगनप्रीत कौर रही प्रथम

जागरण संवाददाता, खन्ना

अमलोह रोड स्थित एएस कालेज फार वुमेन का बीसीए चौथे सेमेस्टर का नतीजा सौ फीसद रहा। कालेज की छात्रा मगनप्रीत कौर ने 94.40 फीसद अंक लेकर कालेज में पहला, रूपिदर जीत ने 94.13 फीसद अंक लेकर दूसरा और सिमरन कौर ने 92 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। मैनेजमेंट के प्रधान राजीव राय मेहता, उप प्रधान सुशील कुमार शीला और महासचिव बरिदर ने इस सफलता पर बधाई दी है। बुल्लेपुर स्कूल में विशेष लेक्चर का किया आयोजन

खन्ना के सरकारी हाई स्कूल बुल्लेपुर में वीरवार को मुख्याध्यापक राजकुमार की देखरेख में कैरियर सिलेक्शन संबंधी विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर एजीएम कुलवंत सिंह गिल पहुंचे। उन्होंने अच्छे भविष्य के लिए कैरियर चुनने को लेकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सुनीता बाली, नवनीत चोपड़ा, हरविदर सिंह, मक्खन सिंह, संचिका शौनिक, कमलजीत कौर, कीर्ति विजन, विनोद कुमार, इंदू कलसी, वरिदर पटेल, परमिदर सिंह, रविदर सिंह, छिदरपाल कौर, बेअंत कौर भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी