राजनीतिक दबाव में रामलीला मंचन की मंजूरी नहीं दे रहा प्रशासन: सूद

माछीवाड़ा शहर में रामलीला का मंचन करवा रही दो सभाओं के बीच शांत हुआ विवाद अब दशहरा मेला निकट आते ही फिर गरमा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:21 PM (IST)
राजनीतिक दबाव में रामलीला मंचन की मंजूरी नहीं दे रहा प्रशासन: सूद
राजनीतिक दबाव में रामलीला मंचन की मंजूरी नहीं दे रहा प्रशासन: सूद

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : माछीवाड़ा शहर में रामलीला का मंचन करवा रही दो सभाओं के बीच शांत हुआ विवाद अब दशहरा मेला निकट आते ही फिर गरमा गया है। दस्तावेजों के आधार पर अपने आप को सर्वहितकारी सभा श्री रामलीला कमेटी रजि. का प्रधान बता रहे अशोक सूद ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रसाशनिक अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अदालत का स्टे होने के बावजूद उनकी सभा को प्रशासन मंचन करने की मंजूरी नहीं दे रहा। पत्रकारों से बातचीत करते सभा के प्रधान अशोक सूद ने माननीय अदालत के आदेश की कापी दिखाते कहा कि उनकी सर्वहितकारी सभा श्री रामलीला कमेटी को दशहरा मैदान में मंचन करने का अधिकार है जिस के आधार पर उन्होंने प्रसाशनिक अधिकारियों को विनती की कि हमारी सभा को रामलीला मंचन व दशहरा मेला करवाने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव होने के कारण यह अधिकारी हमें इसकी प्रवानगी नहीं दे रहे। प्रधान सूद ने कहा कि यदि उन्हें मंजूरी नहीं दी गई तो मजबूरन इनके खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खड़खटाएंगे। इस मौके प्रमोद जैन, रजिदर गोयल, कृष्ण लाल सचदेवा, अवतार सिंह, नितिन जैन, संजीव रिका, दीपक सूद, सन्नी सूद भी मौजूद थे।

कोई राजनीतिक दबाव नहीं : एसडीएम

इस संबंध में एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन की प्रवानगी संबंधी पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद आगे वाली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दबाव के आरोप को बेबुनियाद बताया।

chat bot
आपका साथी