मां बगलामुखी धाम में अखंड महायज्ञ का होना देशवासियों के लिए शुभ संकेत : हरसिमरत बादल

स्वामी वेद भारती ने कहा कि मां बगलामुखी धाम का अखंड यज्ञ संतजनों से लेकर मां के भक्तों के लिए सुनहरा अवसर है।

By Edited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 03:11 PM (IST)
मां बगलामुखी धाम में अखंड महायज्ञ का होना देशवासियों के लिए शुभ संकेत : हरसिमरत बादल
मां बगलामुखी धाम में अखंड महायज्ञ का होना देशवासियों के लिए शुभ संकेत : हरसिमरत बादल

लुधियाना, जेएनएन। गुरु और पीरों की धरती है पंजाब। पंजाब के सुख व शांति के लिए मां बगलामुखी धाम में अखंड महायज्ञ को होना सभी देशवासियों के लिए शुभ संकेत है। इसका पूरा श्रेय योगी सत्यनाथ, धाम सेवक प्रवीण चौधरी व उनकी टीम को जाता है। यह सौभाग्य है कि इस यज्ञ में मुझे मां बगलामुखी परिवार ने बुलाया है। यह उक्त विचार मां बगलामुखी धाम के प्रमुख सेवक प्रवीण चौधरी द्वारा 7 से 16 फरवरी को कराएं जा रहे 205 घंटे के अखंड महायज्ञ का निमंत्रण लेने पश्चात सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहीं। धाम सेवकों की ओर से शहर के गणमान्यों को निमंत्रण पत्र देने का क्रम जारी है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती को निमंत्रण पत्र दिया गया।

स्वामी वेद भारती ने कहा कि मां बगलामुखी धाम का अखंड यज्ञ संतजनों से लेकर मां के भक्तों के लिए सुनहरा अवसर है। भक्त अपने दुख क्लेश दूर करने के लिए यज्ञ में आएं व आहुतियां डाल सुख व समृद्धि की कामना करें। प्रवीण चौधरी व मंजीत छतवाल ने कहा कि 10 दिवसीय अखंड महायज्ञ को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है।

इस अवसर पर जितेंद्र सूद, रमन घई, सुनील महाजन, अमित मखीजा, सुनील गेरा, पुरुषोत्तम चौधरी, कृष्णु ठाकुर, सुनील हांडा, डूंगर सिंह, विक्रम सिंह (सरताज नमकीन), हुकम सिंह(बीकानेर मिष्ठान), राजेंद्र साही, सुधीर महाजन, योगेश सिंगला, गौरव कालिया, सुनील पासी, राकेश पासी, हरेंद्र साही, रविंदर वालिया, गौतम सचदेवा, नीलेश मुंदारा, राज सोलंकी, नरेंद्र महाजन, गौरव कालिया, आदित्य गुप्ता, अरुण चांदना, हरमोहन मल्होत्रा, रोहित शर्मा, सतविंदर ठाकुर, संदीप सूद, जतिन सूद, तेजेंद्र मिगलानी, वेद लुथरा, रमेंद्र गंगी, तुषार बांसल, कर्ण शर्मा, समीर भक्कू, वरुण शर्मा, रमन शर्मा, नितेश सूद सोमनाथ शर्मा, नरेश शर्मा, आशुतोष गुप्ता आदि शामिल थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी