Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में एक दिन में आठ नए मामले, जनपथ फार्म कैनाल रोड माइक्रो कंटेनमेंट जाेन घाेषित

Ludhiana Covid Cases Update शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सेहत विभाग की परेशानी बढ़ गई है। मंगलवार को जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले थे जिसमें से 3 मरीज जनपथ फार्म कैनाल रोड से संबंधित रहे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:49 PM (IST)
Ludhiana Covid Cases Update: लुधियाना में एक दिन में आठ नए मामले, जनपथ फार्म कैनाल रोड माइक्रो कंटेनमेंट जाेन घाेषित
लुधियाना में काेराेना के मामले बढ़े। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। बुधवार को आठ नए मामले सामने आ गए। सितंबर के बाद पहली बार एक दिन में इतने मामले आये। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा अब 28 हो गया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जिले में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 2105 हो गयी है। जबकि कोरोना संक्रिमतों का आंकड़ा 87586 तक पहुंच गया है। जिसमें में 85453 संक्रिमत कोरोना को मात दे चुके हैं।

इससे पहले मंगलवार को जिले में कोरोना के चार नए मरीज मिले थे, जिसमें से 3 मरीज जनपथ फार्म कैनाल रोड से संबंधित रहे। इसके बाद इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया और इलाके में सेहत विभाग की टीमों ने सर्वे शुरू कर दिया है। इससे पहले जिले में 3 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इनमें एक अर्बन एस्टेट दुगरी फेस दो, बीआरएस नगर बी ब्लाक, इंद्र विहार चंद्र नगर।

बता दें कि किसी जगह पर दो या दो से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, जबकि पांच या इससे अधिक नए मरीज मिलने पर कंटनमेंट जोन बनाया जा रहा है। यह निर्देश जुलाई में सेहत विभाग की ओर से जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ें-Improvement Trust Scam: निकाय विभाग ने एडवोकेट अनु चतरथ को सौंप केस, लुधियाना BJP के विरोध के बाद फैसला

जिले में अब तक 87578 लोग कोरोना संक्रिमत

इससे पहले तक पांच या पांच से अधिक कोरोना मरीज एक जगह पर मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनता था और 15 मरीज एक जगह पर मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनता था। बता दे कि जिले में अब तक 87578 लोग कोरोना संक्रिमत हो चुके हैं। जबकि 2105 संक्रिमतों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 85451 संक्रिमत कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है।

यह भी पढ़ें-शादी की शापिंग करने बठिंडा से पटियाला मंगेतर के पास गई युवती गायब, पता चल गया था बड़ा राज

chat bot
आपका साथी